Read this in English उत्तराखंड के हिमालय की गोद में (पिथौरागढ़ जिले) में नवप्रतिष्ठित गायत्री चेतना केन्द्र, मुन्स्यारी में विशेष साधना शिविरों की शृंखला 09-October-2022 से आरंभ होकर 30-November-2022 तक चलेगी। प्रत्येक शिविर में शांतिकुंज से पूर्व स्वीकृति प्राप्त 20 साधकों को स्थान मिलेगा।
शिविर की तिथियाँ - प्रत्येक शिविर पाँच दिवसीय होगा। शांतिकुंज से मुन्स्यारी जाने और शिविर के बाद लौटने में २- २ दिन लगते हैं, अतः इनमें भाग लेने वाले साधकों का कुल ९ दिन का समय लगेगा।
शिविर संबंधी जानकारी व अनुशासन -
• प्रत्येक शिविर के दिन ही साधको को शांतिकुंज पहुँचना होगा। यहाँ से उन्हें मुन्स्यारी ले जाया जायेगा। जाते समय बीच में एक रात्रि विश्राम करना होता है। मुन्स्यारी जाने और वहाँ से लौटने में एक व्यक्ति का लगभग चार हजार रुपये का यात्रा खर्च होता है।
• चेतना केन्द्र ७३०० फीट की ऊँचाई पर है, खड़ी चढ़ाई वाले पहाड़ी रास्ते हैं, प्रतिदिन लगभग ४०० सीढ़ियाँ चढ़नी- उतरनी पड़ सकती हैं। ठंड अधिक होती है। इन्हें देखते हुए केवल स्वस्थ व्यक्ति ही शिविर में भाग लेने के लिए आवेदन करें। हृदयरोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, जोड़ों के दर्द के मरीज कृपया आवेदन न करें।
• साधना के लिए आने से पूर्व अपना मेडिकल चेकअप, रक्त की जाँच वगैरह अवश्य करा लें। जो दवाइयाँ नियमित रूप से लेते हैं, कम से कम १५ दिन के लिए उन्हें लेकर आयें।
• बीमार हों तो न आयें। छोटे बच्चों को साथ बिलकुल न लायें। बिना स्वीकृति प्राप्त व्यक्ति को साथ न लायें।
• गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, शॉल, मोजे आदि) साथ लेकर जरूर आयें।
• किसी कारण से स्वीकृति प्राप्त साधकों का आना स्थगित हो जाता है तो कम से कम ८ दिन पहले उसकी सूचना शांतिकुंज को अवश्य दे दें।
• शांतिकुंज से मुन्स्यारी जाने और शिविर के बाद लौटने का किराया करीब 4000/- लगता है ।
मुनस्यारी शिविरों में जाने वालों ने शान्ति कूंज में 9 दिवसीय या 5 दिवसीय मौन साधना सत्र पहले से किया हुआ हो, यदि इन दोनों में से कोई भी सत्र नहीं किया हो तो वो लोग भी पंजीयन नहीं करवाएँ ।