DR. CHINMAY PANDYA
आबू धाबी के हिंदू मंदिर पहुंचे आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या
संयुक्त अरब अमीरात प्रवास के क्रम में गायत्री परिवार प्रतिनिधि आद. डॉ.चिन्मय पंड्या राजधानी आबू धाबी के हिंदू मंदिर पहुंचे। ये मिडिल ईस्ट में पहला भारतीय मंदिर है जिसका लोकार्पण इसी वर्ष वसंत पंचमी के शुभ दिवस पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है। आद. डॉ. चिन्मय पंड्या इस प्रतिष्ठा के बाद भारत से यहां पधारने वाले पहले विशिष्ट जनप्रतिनिधि हैं। आद. डॉ. पंड्या के वहां पहुंचने पर गायत्री परिवार यूएई के कार्यकर्ताओं और मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी श्री बृजबिहारी जी से भेंट मुलाकात संपन्न हुई।
...
आद डॉ पंड्या आबूधाबी UAE में -संयुक्त राष्ट्र के अंग AI Faith & Civil Society Commission के मुख्य प्रवक्ता
मुम्बई अश्वमेध महायज्ञ के सफल आयोजन के उपरान्तअखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी संयुक्त राष्ट्र के अंग AI Faith & Civil Society Commission द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। यह कार्यक्रम कॉनराड आबू धाबी ऐतिहाद टावर्स के प्रांगण में संपन्न हो रहा है। आद. डॉ. पंड्या, आबू धाबी शांति फोरम के माननीय अध्यक्ष शेख़ अब्दल्लाह बिन बय्याह, ब्रिटेन प्रधानमंत्री के सचिव श्री माइलेस स्टेसी ओबीइ, माननीय महासचिव शेख ए आई माफैध बिन बय्याह, निदेशक डॉ. सैमुएल कोएट्स एवं डॉ. रसेल रुक ओबीइ के साथ मंच पर सम्मानित होने वाले पहले भारतीय और उद्बोधन देने वाले हिंदू वक्ता हैं। इस अत...