Books - गृहलक्ष्मी की प्रतिष्ठा
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
विवाह की उपयोगिता
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
आधुनिक मनोविज्ञान इच्छाओं को पूरा करने का मार्ग दरसाता है, उनका दमन मानसिक बीमारियाँ उत्पन्न करता है । इसी से अनेक बार मानसिक नपुंसकता उत्पन्न होती है । मनुष्य के अंतस्थल में अनेक वासनाएँ दबकर अंतःप्रदेश में छिप जाती हैं । इनसे समय-समय पर अनेक बेढंग व्यवहार, गाली देने की प्रवृत्ति, स्मरण-विस्मरण पागलपन तथा प्रलाप, हिस्टीरिया आदि अनेक मानसिक व्याधियाँ उत्पन्न होती हैं । मानसिक व्यापारों में एक विभिन्न प्रकार का संघर्ष चला करता है । मन की अनेक भावनाएँ विकसित नहीं हो पातीं, मनुष्य शिकायत करने की मनोवृत्ति का शिकार बना रहता है । दूसरे के प्रति वह अनुदार रहता है, उसकी कटु आलोचना किया करता है । अधिक उग्र या असंतोषी, नाराज प्रकृति, तेज स्वभाव का कारण वासनाओं का समुचित विकास एवं परिष्कार न होना ही है । इस प्रकार का जीवन गीता में निंद्य माना गया है ।
प्रत्येक स्त्री-पुरुष के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब उसे अपने जीवनसाथी की तलाश करनी होती है । आयु विचार, भावना स्थिति के अनुसार सद्गृहस्थ के लिए उचित जीवनसाथी की तलाश होनी चाहिए । उचित शिक्षा एवं आध्यात्मिक विकास के पश्चात किया हुआ विवाह मनोवैज्ञानिक दृष्टि से ठीक है । आजन्म कौमार्य या ब्रह्मचर्य महान है । उनका फल अमित है किंतु साधारण स्त्री-पुरुषों के लिए यह संभव नहीं है । इससे मन की अनेक कोमल भावनाओं का उचित विकास एवं परिष्कार नहीं हो पाता । वासना को उच्च स्तर एवं उन्नत भूमिका में ले जाने के लिए एक-एक सीढ़ी चढ़कर चलना होता है । एक सीढ़ी लाँघकर दूसरी पर कूद जाना कुछ इच्छाओं का दमन अवश्य करेगा, जिसके फलस्वरूप मानसिक व्याधि हो सकती है । अत: प्रत्येक सीढ़ी पर पाँव रखकर उन्नत जीवन पर पहुँचना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
एक पिता तथा माता के हृदय में जो नाना प्रकार के स्वर झंकृत होते हैं, उन्हें भुक्तभोगी ही जान सकता है । दो हृदयों के पारस्परिक मिलन से जो मानसिक विकास संभव है, वह पुस्तकों के शुष्क अध्ययन से नहीं प्राप्त किया जा सकता । विवाह कामवासना की तृप्ति का साधन मात्र है, ऐसा समझना भयंकर भूल है । वह तो दो आत्माओं, दो मस्तिष्कों, दो हृदयों और साथ ही साथ दो शरीरों के विकास, एकदूसरे में लय होने का मार्ग है । विवाह का मर्म दो आत्माओं का स्वरैक्य है, हृदयों का अनुष्ठान है, प्रेम, सहानुभूति, कोमलता, पवित्र भावनाओं का विकास है । यदि हम चाहते हैं कि पुरुष-प्रकृति तथा स्त्री-प्रकृति का पूरा- पूरा विकास हो, हमारा व्यक्तित्व पूर्णरूप से खिल सके तो हमें अनुकूल विचार, बुद्धि, शिक्षा एवं धर्म वाली सहधर्मिणी चुननी चाहिए । उचित वय में विवाहित व्यक्ति आगे चलकर प्राय: सुशील, आज्ञाकारी, प्रसन्नचित्त, सरल मिलनसार, साफ-सुथरे शांतचित्त, वचन के पक्के, सहानुभूतिपूर्ण, मधुरभाषी, आत्मविश्वासी और दीर्घजीवी पाए जाते हैं ।