इन दिनों कोरोनावायरस (COVID-19)ने पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया है| प्रशासन द्वारा इससे बचाव के लिए हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं ।हम सबकी जिम्मेदारी है कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक जिम्मे अपने बचाव के लिए बताए जा रहे नियमों का कठोरता से पालन करें।
शांतिकुंज ने भी इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए यहाँ चलने वाले समस्त शिविर एवं विशेष सत्रों को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्देशानुसार - शांतिकुंज को ३१ मार्च तक सभी आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है ।
मुनस्यारी के शिविर भी स्थगित :
मुनस्यारी में चलने वाले शिविर भी १ मई 2020 तक के लिए निरस्त कर दिए गए हैं। जिन्होंने इससे पूर्व के शिविरों के लिए यात्रा ख़र्च शान्तिकुड्ज में जमा कराया है, वह जमा रहेगा। अगली किसी तिथि में उन्हें शिविर करने का अवसर दिया जाएगा।
क्षेत्रीय कार्यक्रम:
क्षेत्रीय कार्यक्रमों की श्रृंखला को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। विभिन्न शाखा-संगठनों से भी अनुरोध किया जाता है कि जब तक कोरोना वायरस की महामारी का खतरा है, बड़े स्तर पर कार्यक्रम, शिविर, सम्मेलन, संगोष्ठियाँ आयोजित न करें।
Photos
Write Your Comments Here: