कुटी प्रवेश - मौन साधना कहीं भी कभी भी

ऑनलाइन एक दिवसीय अंत: ऊर्जा जागरण - कुटी प्रवेश -मौन साधना।

One day Antah Urja Kuti Pravesh Sadhna ONLINE 

कहीं भी कभी भी 

( दुनिया के किसी भी कोने में , हफ्ते के किसी भी दिन ) 

कुटी प्रवेश शिविर एक दिन की मौन साधना है। यह हमारे अंदर की आध्यात्मिक ऊर्जा एवं, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का एक विशेष माध्यम है। हमे हमारे घर पर  ही पूरे दिन एक अलग कमरे में,मौन रहकर, साधना करनी होती है। 

जब कभी भी कम से कम 1 दिन का अवकाश हो या सुविधा हो, तब निम्न क्रमानुसार साधना की जाती है ।  
  • 1 दिन पहले सायं काल में संकल्प लेकर रात्रि 9 बजे शयन प्रार्थना करके, कुटी प्रवेश, अर्थात आप के कमरे में चले जाएं ।
  • अगले दिन प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 9 बजे तक ऑनलाइन साधना के ऑडियो  निर्देश  द्वारा साधना कर लें। ये सारे ऑडियो समयानुसार वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिसकी जानकारी आपको मैसेंजर पर मिलेगी ।
  • अगले दिन सुबह 8:30 बजे तक साधना पूर्ण हो जाती है।
साधना की पूर्व तैयारी हेतु कुछ वीडियो ऑडियो तथा अन्य टेक्स्ट भी समय समय पर मैसेंजर मैं दिए जाते है, इसे साधक पहले ही देख समझ लेते हैं जिससे साधना सुगमता से  पूर्ण कर सकें।

अतीव आत्मीयता के वातावरण में साधना कर के हमारा आत्मविश्वास  बढ़ जाता है । 
आपके मन मे जरा भी इच्छा हो तो आप हम से संपर्क कर के इसमे निःसंकोच भाग ले सकते है ।

संपर्क हेतु निम्न व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें 


 वेबस्वाध्याय प्रकल्प 
 IT Department 
 शांतिकुंज हरिद्वार

Photos



Write Your Comments Here: