(1) घर-घर गायत्री महाविद्या का तत्वदर्शन पहुँचाना, देव स्थापना एवं नियमित उपासना के माध्यम से देव परिवार निर्माण।
(2) अखण्ड ज्योति आदि मासिक पत्रिकाएँ /प्रज्ञा पाक्षिक के पाठकों / ग्राहकों में वृद्धि
(3) धर्म घट-ज्ञान घट स्थापित करना
(४) घर-घर पारिवारिक ज्ञान मंदिरों (साहित्य) की स्थापना
(५) संस्कारों की प्रेरणा देना और संपन्न कराने की व्यवस्था करना
(6) संगठन/ मण्डलों का गठन करना
(7) स्थानीय संगठन/शक्तिपीठ एवं शांतिकुंज से नये लोगों को जोडऩा
(8) अखण्ड ज्योति आदि पत्र पत्रिकाओं के वितरण हेतु ज्ञानदूत तैयार करना
(9) समयदानियों के प्रशिक्षण एवं नये पुराने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क एवं समयदान हेतु तैयार करना तथा
उनके प्रशिक्षण एवं नियोजन की व्यवस्था करना।
(10) मिशन के आधारभूत कार्यक्रम -जनसंपर्क को शक्ति प्रदान करना
(11) देव परिवार पत्रक भरवाना |