नई टिहरी साधना सत्र

उत्तराखंड के हिमालय की गोद में  (टिहरी जिले) में नवप्रतिष्ठित गायत्री चेतना केन्द्र, टिहरी में विशेष साधना शिविरों की शृंखला 10-Mar-2019 से आरंभ होकर 31-Jun-19 तक चलेगी। प्रत्येक शिविर में शांतिकुंज से पूर्व स्वीकृति प्राप्त २४ से ३० साधकों को स्थान मिलेगा।

शिविर की तिथियाँ - प्रत्येक शिविर पाँच दिवसीय होगा। 

स्थान का पता:
Gayatri Shaktee Peeth
C-Block, Type-3
Near Convent School
New Tehri Uttarakhand.

Mobile: 9412076365, 7055010100 

शिविर संबंधी जानकारी व अनुशासन - 

• प्रत्येक शिविर के दिन साधकों को दोपहर तक न्यू टिहरी पहुचना होगा. हरिद्वार एवं ऋषिकेश से लगातार बस है | न्यू टिहरी पहाड़ पर ठण्ड अधिक रहेंगी इसलिए निवेदन है कि पूर्णतः स्वस्थ व्यक्ति ही शिविर में भाग लेने के लिए आवेदन करें। हृदयरोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, जोड़ों के दर्द के मरीज कृपया आवेदन न करें।

• साधना के लिए आने से पूर्व अपना मेडिकल चेकअप, रक्त की जाँच वगैरह अवश्य करा लें। जो दवाइयाँ नियमित रूप से लेते हैं, कम से कम १५ दिन के लिए उन्हें लेकर आयें।

• बीमार हों तो न आयें। छोटे बच्चों को साथ बिलकुल न लायें। बिना स्वीकृति प्राप्त व्यक्ति को साथ न लायें।

• गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, शॉल, मोजे आदि) साथ लेकर जरूर आयें।

• किसी कारण से स्वीकृति प्राप्त साधकों का आना स्थगित हो जाता है तो कम से कम ८ दिन पहले उसकी सूचना अवश्य दे दें।

इन शिविरों में भाग लेने के इच्छुक परिजन आवेदन करें - 


ई- मेल : shivir.munsiyari@awgp.in, drvijay.joshi595@gmail.com

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 9412076365, 7055010100 (Dr. Joshi, New Tehri)  
9720106124, 9219050088 (Shantikunj Main Office)

New Tihari Sadhana Centre Photos

Photos



Write Your Comments Here: