योगा स्‍वास्थ शिविर - Yoga Swashth Shivir

समग्र स्वास्थ्य एवं प्रज्ञायोग शिविर

प्रत्येक व्यक्ति में अनंत ज्ञान और शक्ति का वास है। योग उन्हें जाग्रत करने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे महिमामयी योग की उपासना-साधना कैसे की जाये? इसका पूरा-पूरा लाभ कैसे उठाया जाय? स्थूल-सूक्ष्म और कारण शरीर की शक्तियों के बिखराव को रोककर उन्हें कल्याणकारी मार्ग में कैसे लगाया जाय आदि विषयों पर आधारित ‘‘प्रज्ञा योग-समग्र योग’’ सत्र के संचालन की योजना बनी है। यह सत्र नवम्बर माह की १ से ७ तारिखों में एवं दिसम्बर और जनवरी माह की 0५ से १२ तारिखों में चलेंगे।
इच्छुक परिजन ईमेल- shivir@awgp.in ,
व्हाट्स अप नं.- ९२५८३६९७४९,
ऑन लाईन अथवा पत्र-फोन द्वारा समय से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।

नोट- १. उम्र सीमा २० से ५० वर्ष।
२. भाई-बहिन दोनों भाग ले सकते हैं।
३. असाध्य रोग नहीं होने चाहिए।

Photos



Write Your Comments Here: