एक दिवसीय ऑनलाइन कुटी प्रवेश अन्तः उर्जा जागरण शिविर
कुटी प्रवेश शिविर, एक दिन की मौन साधना है। यह शान्तिकुंज, मुंशीयरी में आयोजित अन्तः ऊर्जा जागरण सत्र की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिन की ऑनलाइन मौन साधना की व्यवस्था है।
विश्व व्यापी lockdown को एक अवसर बनाते हुए, अपने अंदर की आध्यात्मिक ऊर्जा एवं, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का एक विशेष माध्यम है। परिजनों की प्रतिक्रिया के अनुसार इससे परिवार में सहयोगिता बढ़ रही है।
यह हर शनिवार सम्पन्न हो रहा है।
इसे घर पर रहकर ही करना होता है। आपको एक दिन छुट्टी मांगनी होगी आपके अपनो से। पूरे दिन एक अलग कमरे में मौन रहकर निर्देशित साधना का अभ्यास करना होता है। भोजन इत्यादि की व्यवस्था परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा की जाती है। शुक्रवार की रात्रि से प्रारम्भ होकर यह शिविर रविवार की सुबह 9 बजे तक समाप्त होता है।
चूंकि ये शिविर पूर्णतः ऑनलाइन है, अतः इसके लिए इंटरनेट एवं एक मोबाइल (smart phone) की आवश्यकता होती है।