
तुम्हारी शपथ हम
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
तुम्हारी शपथ हम निरन्तर तुम्हारे-
चरण चिन्ह की राह चलते रहेंगे।
करेंगे तुम्हारे हरेक स्वप्न पूरे-
उसी यत्न में पग मचलते रहेंगे॥
ही युग- पुरुष आज जिसने गलाया- मनुज के लिए बीज सा ही स्वयं को।
अन्धेरा मरण का भला क्या करेगा-
कि जिसने मिटाया सघन घोर तम को॥
तुम्हारी शपथ हम सभी अंकुरित हों-
सदा सत्य बनकर निकलते रहेंगे॥
तुम्हारा लिये स्नेह अपने हृदय में- कभी आँधियों में प्रकम्पित न होंगे।
तुम्हारी किरण बाँटते हम रहेंगे-
किसी कार्य में हम विलम्बित न होंगे॥
तुम्हारे जलाये दिये हम सभी हैं-
तुम्हारी शपथ रोज जलते रहेंगे॥
नगर गाँव घर- घर चले जायेंगे हम- लिए चेतनापूर्ण चिन्तन तुम्हारा।
जहाँ पा सके प्रेरणामय सन्देशा-
हरेक राष्ट्र हर जाति जन- जन तुम्हारा॥
निमिष भर नहीं देर अब हम करेंगे-
न अब और संकल्प टलते रहेंगे॥
तुम्हारी बताई हुई राह पर ही- अँधेरी निशा को किरण मिल सकेगी।
कि निष्प्राण होने लगी जो मनुजता-
तभी फूल जैसी पुनः खिल सकेगी॥
तुम्हारी शपथ हम इसी पर चलेंगे-
न अब हम दिशायें बदलते रहेंगे॥
मुक्तक-
तुम्हारी चेतना से, प्रेरणा पाते रहेंगे। तुम्हारी प्रेरणा से, उछालें खाते रहेंगे॥
बताया लोक- मंगल पथ, चलेंगे हम निरन्तर।
शपथ को प्राण देकर भी, निभाते हम रहेंगे॥
चरण चिन्ह की राह चलते रहेंगे।
करेंगे तुम्हारे हरेक स्वप्न पूरे-
उसी यत्न में पग मचलते रहेंगे॥
ही युग- पुरुष आज जिसने गलाया- मनुज के लिए बीज सा ही स्वयं को।
अन्धेरा मरण का भला क्या करेगा-
कि जिसने मिटाया सघन घोर तम को॥
तुम्हारी शपथ हम सभी अंकुरित हों-
सदा सत्य बनकर निकलते रहेंगे॥
तुम्हारा लिये स्नेह अपने हृदय में- कभी आँधियों में प्रकम्पित न होंगे।
तुम्हारी किरण बाँटते हम रहेंगे-
किसी कार्य में हम विलम्बित न होंगे॥
तुम्हारे जलाये दिये हम सभी हैं-
तुम्हारी शपथ रोज जलते रहेंगे॥
नगर गाँव घर- घर चले जायेंगे हम- लिए चेतनापूर्ण चिन्तन तुम्हारा।
जहाँ पा सके प्रेरणामय सन्देशा-
हरेक राष्ट्र हर जाति जन- जन तुम्हारा॥
निमिष भर नहीं देर अब हम करेंगे-
न अब और संकल्प टलते रहेंगे॥
तुम्हारी बताई हुई राह पर ही- अँधेरी निशा को किरण मिल सकेगी।
कि निष्प्राण होने लगी जो मनुजता-
तभी फूल जैसी पुनः खिल सकेगी॥
तुम्हारी शपथ हम इसी पर चलेंगे-
न अब हम दिशायें बदलते रहेंगे॥
मुक्तक-
तुम्हारी चेतना से, प्रेरणा पाते रहेंगे। तुम्हारी प्रेरणा से, उछालें खाते रहेंगे॥
बताया लोक- मंगल पथ, चलेंगे हम निरन्तर।
शपथ को प्राण देकर भी, निभाते हम रहेंगे॥