
चल! तू अगले पड़ाव की तैयारी कर
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
“ऐ राहगीर! ललचाई आँखों से मत देख यह दुनिया तो सराय है। तेरा घर तो बहुत दूर हैं लम्बी मंजिल चल कर ही वहाँ तक पहुँचेगा। रुक मत। आगे बढ़ तू चाहे याद नहीं रखता है कि यह सराय एक रात विश्राम के लिए हैं सो यहाँ भले मानस की तरह प्रवेश कर- शालीनता के साथ रह ओर सज्जनता के साथ अपना रास्ता पकड़
“भूल गया- भुलक्कड़ ऐसी कितनी सरायों में ठहर चुका और आगे लम्बी मंजिल पार करने में अभी और कितनी ऐसी ही सरायों में ठहरना पड़ेगा ललचाने की आदत छोड़ मुसाफिर यदि ठहरने की सुविधा को ही पर्याप्त न मान कर सराय पर अधिकार जताने लगे तो उस मूर्खता की भर्त्सना ही होगी। कुछ हाथ थोड़े ही लगेगा”
“सराय वाले को धन्यवाद दे कि जिसने एक रात ठहरने के लिए तेरे लिये व्यवस्था बनाई। सुविधा-पूर्वक रहा-चैन की नींद सोया, सुविधाओं को भोगा, सेवकों से सहायता प्राप्त कीं इतना मिल गया, बहुत है। सन्तोष कर, प्रसन्न हो, कृतज्ञ वन ओर शान्ति के साथ अगले पड़ाव की तैयारी कर।”
“गड़बड़ मत फैल, पलंग मेरा, कमरा मेरा, रसोई घर मेरा, बर्तन मेरे, कर्मचारी मेरे, सराय मेरी, मालिकी मेरी। मैं ही सबका मालिक, यह सारी मेरी सम्पत्ति। इस पागलपन को छोड़। कोई सुनेगा तो क्या कहेगा? रात भर ठहरने वाला मुसाफिर सराय पर अपनी मालिकी बताता है समझाने पर मानता नहीं मेरी-मेरी ही कहे चला जाता है सराय तेरी कैसे हो सकती है? यह बनाने वाले की हैं यहाँ के कर्मचारी तेरी सम्पत्ति कैसे हो सकते हैं। इनका अपना अस्तित्व है। इन्हें खिलाने, संभालने वाला दूसरा हैं मूर्ख, बेकार की बकवास मत कर, सुनने वाले सुन लेंगे तो तेरी दुर्गति बनायेंगे।”
“बगीचा देख लिया सो ठीक, फूल सूँघ लिये तो ठीक, पर यह तेरे नहीं है, तेरे लिए नहीं है। दूसरों की तरह तू भी देखले, सूंघले और इतनी देर तक मोद मनाने के सौभाग्य को सराहता हुआ आगे बढ़।”
“तेरा घर दूर है। उसकी मंजिल लम्बी है। अपनी मंजिल के मील गिन - चलने का कमर कसर, रास्ते का जल-पान का प्रबन्ध कर और हलका-फुलका होकर चल। सराय की चीजें उठाकर चलेगा तो उसके बोझ से तेरी गरदन-टूट जायेगी,फिर कोई ले जाने भी क्यों देगा?
“नेक मुसाफिर की तरह यहाँ रह। जब तक ठहरना है भलमनसाहत बरत - हँस और हंसा प्यार दे और लें छोड़ सके तो एक ऐसी याद छोड़ जा जो सराहना के साथ पीछे वालों के मन में उठती रहे। ले जा सके तो यहाँ वालों की श्रद्धा और सद्भावना लेता जा लेने और छोड़ने को इतना ही काफी है। परदेशी मोह का जाल मत बुन। यहाँ न कोई तेरा है - न तो किसी काँ रेन-बसेरे में कितने आते हैं - रात ठहरते हैं - दूसरे दिन चले जाते हैं रात भर हँस बोल लिए - मिलजुल कर रह लिये, यहाँ क्या कम है। मैं उसका - वह मेरा - इसी में तेरी गरिमा हैं”
“मोह नहीं - प्यार कर। मोह में बंधन है - प्यार में मुक्तिं मोह अधिकार माँगता है - प्यार कर्तव्य तक सन्तुष्ट रहता है असंतोष छोड़ सन्तोष कर।”
“मनचले, मचलना छोड़ जिस दुकान पर खिलौने देखे, वहीं मचल गये। जिस दुकान पर मिठाई देखी, अड़ गये इस बचपन से क्या बनेगा? यह मेला हैं यहाँ सब कुछ अनोखा ही अनोखा है। देख और मोद मनाता हुआ घर की राह ले। यह जलपरी का बगीचा है - एक से एक बढ़कर फूल खिले हैं देखने और खुश होने के लिए है। दूना और तोड़ना सख्त मना हैं गलत करने वालों को सख्त सजा भुगतनी पड़ती हैं मुसाफिर अपनी मंजिल को याद रख सफर के उद्देश्य को मत भूल। सरायों में ठहरता हुआ आगे बढ़ता चला लालच किया और अधिकार जमाया तो बुरी तरह मारा जायेगा चरैवेति का सिद्धान्त याद रख और आगे बढ़ता चला!”