युवा जागृति कार्यक्रम - दिया (DIYA)
डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन यानी दिया, गायत्री परिवार की युवा शाखा है। इसका मिशन है:
"प्रशिक्षण और कार्यशालाओं के माध्यम से युवाओं की जन्मजात क्षमता का दोहन करके दिव्य भारत का निर्माण करना और राष्ट्र निर्माण की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन करना।"
दृष्टिकोण
"शिक्षित, स्वस्थ, आत्मनिर्भर, विनम्र और संवेदनशील युवाओं द्वारा दिव्य भारत का पुनर्निर्माण करना।"
हमारे उद्देश्य
- युवाओं के सपनों में आदर्शवाद लाना।
- युवाओं को स्वस्थ, स्वावलंबी, शिक्षित और संवेदनशील बनाना।
- भारतीय युवाओं की विचार प्रक्रिया को नई दिशा देना।
- शांति, सद्भाव और सतयुग की वापसी में योगदान।
- वैज्ञानिक अध्यात्मवाद के माध्यम से युवावस्था में दिव्यता का प्रकटीकरण।
पूज्य गुरुदेव को 10 हजार हीरों का हार पहनने की इच्छा थी । ऐसे हीरे जो उनके कार्यों को फैला सकें, उनके हाँथ और पाँव बन चलते-फिरते शक्तिपीठ की भूमिका निभा सकें ।
Super 50/100 Youth कार्यक्रम
- हर जिले से 50/100 युवाओं का चयन कर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर।
- प्रशिक्षण के बाद रुचि अनुसार रचनात्मक कार्य सौंपे जाएंगे।
- प्रत्येक युवा सप्ताह में 2-3 रविवार समयदान करेगा।
- पूर्व सक्रिय युवा भी Super 50/100 में जुड़ सकते हैं।
- youthcell@awgp.org पर नाम, उम्र, पता, मोबाइल मेल करें।
- द्वितीय चरण में ऑनलाइन + शांतिकुंज में 3 दिवसीय प्रशिक्षण संभव।
डाउनलोड सामग्री
युवा मण्डल से संबंधित लिंक
संपर्क करें
Email: youthcell@awgp.org
WhatsApp: 9258360962
Call: 9258360652
Website: DIYA Official Site
चैट करें WhatsApp पर
