
मिलने-जुलने का शिष्टाचार
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
किसी से भेंट करने के लिए जाते समय आपको उसके सुभीते का अवश्य ध्यान रखना चाहिए । बिना किसी अनिवार्य आवश्यकता के दिन निकलते ही, भोजन के समय, ठीक दोपहरी में या अधिक रात गए किसी के यहाँ न जाना चाहिए । किसी के घर बिना काम बार-बार जाना भी उचित नहीं है । यद्यपि घनिष्ठ मित्र एक-दूसरे के यहाँ दिन में कई बार बिना संकोच जाते हैं, पर इस अवसर पर भी शिष्टाचार का ध्यान रखना पड़ता है । भेंट करते समय भेंट करने वाले के पद अथवा अवस्था के अमुसार उचित अभिवादन अवश्य करना चाहिए । बडे़ मनुष्यों को छोटे के अभिवादन करते समय रुकना चाहिए । अभिवादन करते समय कर्त्ता द्वारा जो शब्द प्रयोग किया जाए बराबर वालों में उसका उत्तर उसी शब्द द्वारा दिया जाना चाहिए । बडे़ लोगों की ओर से उत्तर में प्रसन्न रहो आदि शब्द का प्रयोग किया जा सकता है । भेंट होने पर चुपचाप एकदूसरे का मुँह देखते रहना सभ्यता की निशानी नही है । ऐसी अवस्था में तुरंत कोई न कोई आवश्यक बात छेड़ देनी चाहिए ।
किसी के यहाँ भेंट करने के लिए जाते हुए हमें उसके समय का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए । कार्यव्यस्त आदमियों के यहाँ समय की बड़ी कमी होती है इसलिए वहाँ बिना काम अधिक देर तक नहीं ठहरना चाहिए । जहाँ तक हो सके कम से कम समय में अपनी बात समाप्त करके उन्हें दूसरे कार्यों के लिए अग्रसर होने का अवसर देना चाहिए । यदि कोई व्यक्ति बातचीत में उदासीनता शिथिलता या उकताहट दिखाए तो समझना चाहिए कि उसे अब अधिक बात करने का सुभीता नहीं है । इसलिए ऐसा संकेत पाकर वहाँ से जल्दी अपनी बात समाप्त करके चलने का उपक्रम करना चाहिए । चलते समय यदि आप से कुछ देर और बैठने का आग्रह किया जाए तो कुछ समय पश्चात आज्ञा लेकर वहाँ से चलना चाहिए । दिन में एक से अधिक बार भेंट होने पर हर बार मिलने पर अभिवादन किया जा सकता है । जहाँ तक हो अभिवादन के पश्चात एक आध वाक्य द्वारा मिलने वाले का कुशल मंगल पूछ लेना चाहिए ।
पश्चिमी सभ्यता के अनुसार किसी के द्वार पर जाकर पुकारने के लिए सांकल खटखटाने या दरवाजा भड़काने का रिवाज है, किंतु हमारे यहाँ इस प्रकार की बात अच्छी नहीं लगती । किसी के दरवाजे पर जाकर बार-बार जोर-जोर से पुकारने वाले को किसी के आने की प्रतीक्षा करनी चाहिए । मकान के अंदर जाकर भेंटकर्त्ता को उसी कमरे में जाकर बैठना चाहिए जो इस कार्य के लिए नियत हो । पुरुषों को अनुपस्थिति में किसी के घर जाकर बैठना संदेह की दृष्टि से देखा जाता है । जहाँ पर्दे का रिवाज न हो वहाँ अनुमति लेकर स्त्रियों की उपस्थिति में भी जाकर बैठा जा सकता है । घर में तभी प्रवेश करना चाहिए जब वहाँ घर का कोई न कोई सदस्य उपस्थित हो । किसी के घर में बैठ कर उसके कागज-पत्र, पुस्तकें या अन्य पदार्थों को उलट-पुलट करके रखना या प्रत्येक वस्तु को घूर-घूर कर देखना सर्वथा अनुचित है ।
किसी बड़े आदमी से मिलने को जाते समय आपको इस बात का पता लगा लेना चाहिए कि उसे किस समय आपसे मिलने का अवकाश है । यदि पहले से मिलने का समय निर्धारित कर दिया जाए तो और अच्छा है । नियत समय पर जाकर पहले आपको अपने आने की सूचना चिट लिखकर या जवानी किसी आदमी के द्वारा उक्त सज्जन के पास पहुँचा देनी चाहिए । बुलाए जाने पर उसके पास जाकर आपको उसकी अनुमति से उपयुक्त आसन ग्रहण करना चाहिए और संक्षेप में अपनी भेंट का तात्पर्य समझा देना चाहिए । कार्य हो जाने पर केवल थोड़ी देर बैठ कर पूर्वोक्त महानुभाव से आज्ञा लेकर चला आना उचित है ।
जिस तरह किसी के यहाँ बार-बार जाना अनुचित है, उसी तरह किसी के यहाँ कभी न जाना भी उचित नहीं है । किंतु यदि आपको लगे कि आपके आने से गृह-स्वामी को खेद होता है तो वहाँ कभी नहीं जाना चाहिए । गोस्वामी जी ने कहा है ।
आवत ही हरसे नहीं, नैनन नहीं सनेह । तुलसी वहाँ न जाइए कंचन बरसे मेह । ।
किसी के साथ बाहर सड़क पर खड़े होकर घंटों बातें करना उचित नहीं है । यदि आपको किसी लंबे विषय पर आवश्यक बात करनी हो तो रास्ते में भेंट होने पर कुछ दूर साथ चलकर बात समाप्त की जा सकती है, पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी को आपकी बात सुनने के लिए ही फर्लांगों और मीलों का चक्कर न काटना पड़े ।
मुलाकाती के जाने के पूर्व आपको पान, सुपाड़ी या इलायची आदि द्वारा उसका आदर करना चाहिए और जिस समय वह जाने लगे तो उसकी योग्यता और परिस्थिति के अनुसार खड़े होकर द्वार तक जाकर या १०-२० कदम साथ चलकर और उसे अभिवादन करके आदरपूर्वक विदा देनी चाहिए । इस प्रकार शिष्टाचार का ध्यान रखने से मनुष्य सभ्य कहलाने का अधिकारी बनता है ।
किसी के यहाँ भेंट करने के लिए जाते हुए हमें उसके समय का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए । कार्यव्यस्त आदमियों के यहाँ समय की बड़ी कमी होती है इसलिए वहाँ बिना काम अधिक देर तक नहीं ठहरना चाहिए । जहाँ तक हो सके कम से कम समय में अपनी बात समाप्त करके उन्हें दूसरे कार्यों के लिए अग्रसर होने का अवसर देना चाहिए । यदि कोई व्यक्ति बातचीत में उदासीनता शिथिलता या उकताहट दिखाए तो समझना चाहिए कि उसे अब अधिक बात करने का सुभीता नहीं है । इसलिए ऐसा संकेत पाकर वहाँ से जल्दी अपनी बात समाप्त करके चलने का उपक्रम करना चाहिए । चलते समय यदि आप से कुछ देर और बैठने का आग्रह किया जाए तो कुछ समय पश्चात आज्ञा लेकर वहाँ से चलना चाहिए । दिन में एक से अधिक बार भेंट होने पर हर बार मिलने पर अभिवादन किया जा सकता है । जहाँ तक हो अभिवादन के पश्चात एक आध वाक्य द्वारा मिलने वाले का कुशल मंगल पूछ लेना चाहिए ।
पश्चिमी सभ्यता के अनुसार किसी के द्वार पर जाकर पुकारने के लिए सांकल खटखटाने या दरवाजा भड़काने का रिवाज है, किंतु हमारे यहाँ इस प्रकार की बात अच्छी नहीं लगती । किसी के दरवाजे पर जाकर बार-बार जोर-जोर से पुकारने वाले को किसी के आने की प्रतीक्षा करनी चाहिए । मकान के अंदर जाकर भेंटकर्त्ता को उसी कमरे में जाकर बैठना चाहिए जो इस कार्य के लिए नियत हो । पुरुषों को अनुपस्थिति में किसी के घर जाकर बैठना संदेह की दृष्टि से देखा जाता है । जहाँ पर्दे का रिवाज न हो वहाँ अनुमति लेकर स्त्रियों की उपस्थिति में भी जाकर बैठा जा सकता है । घर में तभी प्रवेश करना चाहिए जब वहाँ घर का कोई न कोई सदस्य उपस्थित हो । किसी के घर में बैठ कर उसके कागज-पत्र, पुस्तकें या अन्य पदार्थों को उलट-पुलट करके रखना या प्रत्येक वस्तु को घूर-घूर कर देखना सर्वथा अनुचित है ।
किसी बड़े आदमी से मिलने को जाते समय आपको इस बात का पता लगा लेना चाहिए कि उसे किस समय आपसे मिलने का अवकाश है । यदि पहले से मिलने का समय निर्धारित कर दिया जाए तो और अच्छा है । नियत समय पर जाकर पहले आपको अपने आने की सूचना चिट लिखकर या जवानी किसी आदमी के द्वारा उक्त सज्जन के पास पहुँचा देनी चाहिए । बुलाए जाने पर उसके पास जाकर आपको उसकी अनुमति से उपयुक्त आसन ग्रहण करना चाहिए और संक्षेप में अपनी भेंट का तात्पर्य समझा देना चाहिए । कार्य हो जाने पर केवल थोड़ी देर बैठ कर पूर्वोक्त महानुभाव से आज्ञा लेकर चला आना उचित है ।
जिस तरह किसी के यहाँ बार-बार जाना अनुचित है, उसी तरह किसी के यहाँ कभी न जाना भी उचित नहीं है । किंतु यदि आपको लगे कि आपके आने से गृह-स्वामी को खेद होता है तो वहाँ कभी नहीं जाना चाहिए । गोस्वामी जी ने कहा है ।
आवत ही हरसे नहीं, नैनन नहीं सनेह । तुलसी वहाँ न जाइए कंचन बरसे मेह । ।
किसी के साथ बाहर सड़क पर खड़े होकर घंटों बातें करना उचित नहीं है । यदि आपको किसी लंबे विषय पर आवश्यक बात करनी हो तो रास्ते में भेंट होने पर कुछ दूर साथ चलकर बात समाप्त की जा सकती है, पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी को आपकी बात सुनने के लिए ही फर्लांगों और मीलों का चक्कर न काटना पड़े ।
मुलाकाती के जाने के पूर्व आपको पान, सुपाड़ी या इलायची आदि द्वारा उसका आदर करना चाहिए और जिस समय वह जाने लगे तो उसकी योग्यता और परिस्थिति के अनुसार खड़े होकर द्वार तक जाकर या १०-२० कदम साथ चलकर और उसे अभिवादन करके आदरपूर्वक विदा देनी चाहिए । इस प्रकार शिष्टाचार का ध्यान रखने से मनुष्य सभ्य कहलाने का अधिकारी बनता है ।