ग्रेटर नोएडा में नव सृजन का संकल्प समारोह का आयोजन
मनुष्य का जीवन दैवीय संभावना के रूप में मिलता है-आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या
सितंबर 29, 2024, ग्रेटर नोएडा, गायत्री परिवार की यूथविंग डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित नव सृजन संकल्प समारोह में अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं प्रति-कुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, ने अपने प्रेरणदायी उद्बोधन के माध्यम से जीवन में सफलता प्राप्ति के सूत्रों को बताया।
आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने अपने सारगर्भित विचारों के द्वारा युवा पीढ़ी, गायत्री परिजनों को संदेश दिया कि "मनुष्य का जीवन दैवीय संभावना के रूप में मिलता है। गायत्री परिवार का भाव इंसानों को देवता बनाने का है। नव सृजन के लिए हम संकल्प लें कि हमें जो मनुष्य का जीवन मिला है, उसके मूल्य को न भूलें और दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाएं।*" इस हेतु हमें संतोष का जीवन जीना होगा और अपने सत्कर्मों की सुगंधि से समाजरूपी उद्यान में सुगंध बिखेरनी है।
इस भव्य कार्यक्रम में *श्री धर्मवीर प्रजापति (उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री), डॉक्टर मानस कुमार मिश्रा (जी.एल. बजाज शैक्षणिक संस्थान के निदेशक), एवम सुश्री अंबरीन जैदी (भारतीय सेना, प्रसिद्ध स्तंभकार और लेखिका)* की विशेष उपस्थिति रहीं। डॉक्टर पंड्या जी ने सभी अतिथियों को परमपूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट किया। इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्त भारत के लिए नव सृजन का संकल्प लिया। प्रस्तुत हैं कुछ झलकियां :