
Quotation
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
-सभ्यता का प्रारम्भ कब से हुआ ?
तब से जब मनुष्य ने पहली बार जमीन को अर्थ पूर्ण दृष्टि से कुरेदा और उनमें बीज बोये।
-धर्म का उद्भव कहाँ से हुआ ?
जब मनुष्य ने अपने बोये बीजों पर बादलों को जल बरसाते और सूरज को गरमी देते देखा।
-कला का जन्म कैसे हुआ ?
जब बोये बीजों के फलित होने पर मनुष्य के मन में कृतज्ञता उपजी। जब उसने धरती,
बादल और सूरज का भाव-विभोर होकर अभिवन्दन किया।
-दर्शन की उपज का क्या कारण था ?
जब मनुष्य ने अपना उपार्जन आवश्यकता से अधिक मात्रा में खाया और
अपच की पीड़ा को झुठलाने के लिए दिमाग को कसरत कराने की तरकीब ढूँढ़ निकाली।
-खलील जिवान