देव संस्कृति विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को राज्य स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 3 नवम्बर को राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयीय एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। प्रस्तुतियों में सांस्कृतिक विविधता और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर आदरणीय डॉ. पंड्या जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, आचार्यगण एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
