
VigyapanSuchana
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
प्रतिभावान मूर्धन्यों से समाज की समर्थ सृजनशक्ति के रूप में उभरने का आह्वान करते हुए प्रज्ञा अभियान, युगनिर्माण योजना द्वारा बुद्धिजीवी समुदाय के विभिन्न वर्गों के 5-5 दिन के सम्मेलन शपथ समारोह के तुरंत बाद आयोजित किए जा रहे । संस्कारों के भव्य प्रदर्शन, ज्ञान संगोष्ठी व देवसंस्कृति विस्तार की शपथ का क्रम इनसे अनवरत चलता रहेगा। इन सम्मेलनों की तिथियाँ इस प्रकार हैं-
शिक्षक एवं शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारीगण-16 से 20 जून। 21 से 25 जून। 26 से 30 जून 92।
देवस्थापना जिनके यहाँ हुई है व किसी सत्र में सहभागिता न कर पाये हों-10 से 14 जुलाई 92।
शक्ति पीठों के ट्रस्टीगण, कार्यकर्ता व संबद्ध परिजन -संबद्ध परिजन-17 से 21 अगस्त 92।
चिकित्सक व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े परिजन 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 92 ।
व्यावसायिक उद्योगपति, बैंक कर्मचारी, चार्टड एकाउन्टेंट 7 से 11 नवम्बर 92 ।
इंजीनियर्स, आर्चीटेक्ट, तकनीकी शिल्पी, डाक तार संचार आदि। 12 से 16 नवम्बर 92।
न्यायपालिका से संबद्ध अधिकारी, एडवोकेट, पुलिस प्रशासन-18 से 22 नवम्बर 92।
प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट तहसील से लेकर ग्रामसेवक तक 24 से 28 नवम्बर 92।
जन प्रतिनिधि एम. पी., एम. एल. ए. ब्लॉक प्रमुख, सरपंच 1 दिसम्बर से 5 दिसम्बर 92।
कृषक वर्ग-7 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 92।
नारी शक्ति (प्रथम सम्मेलन) 13 से 17 दिसंबर 92 ।
नारी शक्ति (द्वितीय सम्मेलन) 19 से 23 दिसंबर 92।
शिक्षक वर्ग चतुर्थ सम्मेलन 26 से 30 दिसंबर 92।
लोकसेवी संगठन, लायन्स, रोटरीज, जातीय संगठन, समाजसेवी 1 से 5 जनवरी 93।
पत्रकार, साहित्यकार, गीतकार, कलाकार, संगीतकार, चित्रकार आदि 4 से 11 जनवरी 93।
स्नातक वर्ग, शिक्षित बेरोजगार-13 से 17 जनवरी 93।
जो इन सब में न आए हों, वे 19 से 23 जनवरी 93 की तिथियों में तथा
देवस्थापना वाले परिजन (द्वितीय सम्मेलन) 24 से 28 जनवरी 93 ।
नोट : आगामी वर्ष वसंत पंचमी 28 जनवरी 1993 की है।
*समाप्त*