
केन्द्रीय टोली पुनर्बोध प्रशिक्षण शिविर
केन्द्रीय टोली पुनर्बोध प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते शान्तिकुञ्ज के व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेन्द्र गिरि जी
शान्तिकुञ्ज के कार्यक्रम विभाग प्रभारी श्री श्याम बिहारी दुबे जी ने बताया कि इस वर्ष आगामी अप्रैल-मई तक पूरे देश में 600 से अधिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इनके लिए शान्तिकुञ्ज से शृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के लिए 9 टोलियाँ रवाना हो रही हैं। शेष कार्यक्रमों के लिए अन्य टोलियाँ भेजी जाएँगी।
हमें अपने व्यक्तित्व और आचरण से समाज की आशाओं पर खरा उतरना है। - शान्तिकुञ्ज व्यवस्थापक
इस वर्ष आश्विन नवरात्र से पूरे देश में 24 से लेकर 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञों की शृंखला आरंभ हो रही है। इस वर्ष के कार्यक्रमों का आयोजन विशेष रूप से अखण्ड ज्योति एवं परम वंदनीया माताजी की जन्मशताब्दी की पूर्व तैयारियों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रमों की शृंखला सम्पन्न कराने जा रही टोलियों के लिए शान्तिकुञ्ज में चार दिवसीय केन्द्रीय टोली पुनर्बोध प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 25 से 28 सितम्बर 2024 की तिथियों में आयोजित इस विशेष शिविर में 15 राज्यों से चयनित 200 से अधिक कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। टोली नायक, सहायक, गायक, वादक, चालक स्तर के कार्यकर्त्ता भाई-बहिन पुनर्बोध शिविर में शामिल हुए। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शान्तिकुञ्ज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने कहा कि आज समाज गायत्री परिवार की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। हमें अपने अपने सरल, सहज और विनम्र व्यवहार के साथ अनुशासित जीवन, प्रामाणिक-पारदर्शी आचरण का आदर्श समाज के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। रचनात्मक प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री केदार प्रसाद दुबे ने जन्मशताब्दी वर्ष से संबंधित कार्यक्रमों के उद्देश्य एवं योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। आद. शेफाली दीदी, डॉ. ओ.पी. शर्मा, प्रो. प्रमोद भटनागर, श्री नमोनारायण पाण्डेय, श्री वीरेन्द्र तिवारी, सुश्री दीना त्रिवेदी ने भी शिविर को संबोधित किया। इसका संयोजन कार्यक्रम विभाग प्रभारी श्री श्यामबिहारी दुबे, श्री वीरेन्द्र रौतेला एवं समस्त जोनों के सहयोगियों ने किया।