
लिथुआनिया में भारत के राजदूत एवं विख्यात योग शिक्षिका से आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की प्रेरणादायी भेंट | योग, संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की नई संभावनाएँ
यूरोप प्रवास के अंतर्गत लिथुआनिया में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की भेंट भारत के माननीय राजदूत श्री दवेश उत्तम जी एवं लिथुआनिया की प्रसिद्ध योग शिक्षिका सुश्री मिलाना यासिंस्काइते (Ms. Milana Jasinskytė) से हुई। यह संवाद योग, संस्कृति तथा शिक्षा के क्षेत्र में भारत और लिथुआनिया के बीच सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में अत्यंत प्रेरणास्पद सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय (DSVV) में योग की समृद्ध परंपरा एवं गहन आधारभूमि पर चर्चा हुई, साथ ही लिथुआनिया में योग के उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं पर विचार किया गया। राजदूत महोदय ने भारत-लिथुआनिया के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संबंधों को और सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं सुश्री मिलाना ने अपने अनुभवों के माध्यम से लिथुआनियाई समाज में योग के प्रति बढ़ती जागरूकता और संभावनाओं का उल्लेख किया।
संवाद के दौरान संयुक्त कार्यशालाएँ, योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सामुदायिक जागरूकता जैसे साझा प्रयासों पर चर्चा हुई, जिनका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को संवारना तथा योग के प्राचीन भारतीय ज्ञान को अधिक सुलभ बनाना है।
दोनों महानुभावों ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मिशन-आधारित कार्यों एवं परम पूज्य गुरुदेव के दृष्टिकोण के प्रति गहरी आस्था और रुचि व्यक्त की।
इस महत्वपूर्ण संवाद को निकट भविष्य में ठोस कार्यों में परिवर्तित कर सांस्कृतिक समन्वय, आध्यात्मिक कल्याण एवं वैश्विक सहयोग की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी।