Magazine - Year 1969 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
पूज्य आचार्य जी के आगामी कार्यक्रम
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
प्रति वर्ष एक सहस्र हवन कुण्डों के यज्ञों की श्रृंखला में इस वर्ष होने वाले यज्ञों का विवरण नीचे दिया जा रहा है। प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों में अखिल प्रान्तीय युग निर्माण सम्मेलन भी अनिवार्य रूप से सम्मिलित है अतएव सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं, शाखा सदस्यों एवं पूज्य आचार्यजी से भेंट करने वाले जिज्ञासुओं को समीपवर्ती कार्यक्रमों में अधिक संख्या में पहुँचने का प्रयत्न करना चाहिए। सम्मेलन में उपस्थित होने की सूचना सम्बन्धित डड़ड़ड़़ पहुँचा दी जायें जिससे प्रबन्धकों को दिक्कत न हो। इनमें से अधिकाँश यज्ञ शतकुण्डी हैं। कार्यक्रम इस तरह हैं-
1-20 नवम्बर से 24 नवम्बर 69-पटना
पता-श्री कृष्णगोपाल माथुर
कृष्ण मेडिकल हाल, चौक- घटना(बिहार)
2-3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर 69-झाँसी
पता- श्री बालकृष्ण अग्रवाल
232,तलैया खजांची बिल्डिंग झाँसी (उ॰ प्र0)
3- 12 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 69- मिहींपुरवा
पता - श्री कन्हैयालाल श्रीवास्तव
प्राचार्य सर्योदय इन्टर कालेज
पो-मिहींपुरवा जि बहराइच उ॰ प्र
4-27 दिसम्बर से 1 जनवरी 70-बम्बई
पता - (1 ) अखंड ज्योति गायत्री परिवार शाखा
द्वारा-श्री शिवशंकर न॰ जोशी
राणा काटेज मंछुभाई रोड मलाड पूर्व बम्बई-64
पता - (2) श्री विश्वनाथ भाई सी त्रिवेदी
फोन नं 314187 परमानन्द बाड़ी
ठाकुर द्वार रोड, बम्बई-4
पता - (3) श्री हर्षनारायण सिंह
5, बिट्ठलवाडी कालबादेवी रोड
क्षवेरी बाज़ार फोन नं 299672 बम्बई
5- 2 जनवरी 70 से 4 जनवरी 70-बड़ौदा पता- श्री विनायक सदाशिव गोडवोले
नीलम विट्ठल सोसायटी, नवापुरा बड़ौदा (गुजरात)
6- 4 से 6 जनवरी 70-आणद (गुजरात)
पता-गायत्री परिवार शखा
नवारामजी मन्दिर, स्टेषन राड आणंद (गुज.)
7- 7 से 8 जनवरी 70-खेती−बाड़ी (गुजरात )
पता-श्री भूपेन्द्र सी पटेल
न्यू सी 21, खेती−बाड़ी आणद (गुजरात)
8-20 जनवरी से 24 जनवरी 70 तिनसुकिया आसाम
पता-(1 ) रामकुमार अग्रवाल
महावीरप्रसाद रतनलाल
कोयला पानी रोड, ड़ड़ड़ड़ (आसाम)
पता-(2) श्री भवानी प्रसाद
भवानी स्टोर्स ए टी रोड, तिनसुकिया
जि0 शिवसागार (आसाम)
9-30 जनवरी से 1 फरवरी 70-ग्वालियर (म॰ प्र0)
पता-श्री महेश प्रसाद सक्सेना
मजूमदार का बाडा चावडी बाजार, लश्कर (गवा0)
10- 6 फरवरी से 8 फरवरी 70 - नवसारी (गुजरात)
पता - श्री मगनलाल पो0 गाँधी
आशा बाग सोसायटी 66 गायत्री सदन
पो0 नवसारी, जि0 बलसाड (गुजरात)
11-13 फरवरी से 17 फरवरी 70 महासमुन्द (रायपुर)
पता - श्री ज्वालाप्रसाद ष्षर्मा
श्रीराम मंदिर पारा महासमुन्द (म॰ प्र0)
12-19 और 20 फरवरी 70 - साकोली
पता - श्रीमती चन्द्रकान्ता गुप्ता
ष्षारदा जनरल स्टोर्स, पो0 साकोली
जि0 भण्डारा (महा0)
13-21 फरवरी से 25 फरवरी 70- बिलासपुर
पता - श्री उमाषंकर चतुर्वेदी
जर्म्स किलर, दयाल बन्द, बिलासपुर (म॰ प्र0)