630 लोगों को नशामुक्त कराया
अलवर। राजस्थान
गायत्री परिवार की अलवर शाखा ने अपने क्षेत्र में नशामुक्ति का सशक्त अभियान चलाकर 630 लोगों को नशामुक्त करने में सफलता प्राप्त की है। शक्तिपीठ की मुख्य ट्रस्टी डॉ. सरोज गुप्ता ने बताया कि गायत्री परिवार मुख्य रूप से कच्ची बस्तियों में व्यसनमुक्ति शिविर लगाता है। यह अभियान सन् 2000 से चलाया जा रहा है। विगत 24 वर्षों में 345 शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 630 लोगों को नशामुक्त कराकर उनकी जिंदगी सँवारने में सफलता मिली है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिविर में लोगों को नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी देने के साथ उनसे व्यसनमुक्ति के संकल्प कराए जाते हैं। शक्ति पीठ पर व्यसनमुक्ति परामर्श केन्द्र भी चलाया जा रहा है, जिसमें सकारात्मक सोच के साथ नशे से ध्यान हटाने का अभ्यास कराया जाता है। लोगों को ध्यान, योग, गायत्री मंत्र जप, यज्ञ के साथ जोड़ा जाता है। आवश्यकता के अनुसार होम्योपैथिक दवाइयाँ भी दी जाती हैं। शक्तिपीठ की प्रेरणा और सहयोग से व्यसनमुक्त हुए अनेक लोगों ने उनके जीवन में आए परिवर्तन के वृत्तांत सुनाए। रिक्शा चालक 36 वर्षीय श्री चंद्रपाल जाटव की 15 वर्षों की आदत छूट गई, जो प्रतिदिन 400 रूपये कमाते थे और 200 से 300 रूपये शराब में खर्च कर देते थे। उनकी तरह बस कंडक्टर रहे 65 वर्षीय नवल जी भी नशा छोड़ने पर जीवन में आए परिवर्तन की गाथा सुनाते हुए भावविभोर हो गए।