गायत्री उपासक शिक्षक के संघर्ष और सफलता की प्रेरक कथा
30 वर्ष के सतत प्रयासों के बाद श्री )
माड़वारी साहू उप समाहर्ता नियुक्त,
गायत्री परिवार ने किया सम्मान
लांजी सिलाफारी, गुमला। झारखंड
बचपन से ही गायत्री परिवार के साथ अनन्य भाव से जुड़े नागफेनी निवासी नागपुरी गायक श्री महाबीर साहू के प्रिय अनुज श्री माड़वारी साहू सरकार से किए लम्बे संघर्ष के बाद डिप्टी कलेक्टर बने। उल्लेखनीय है कि वे दिव्यांग हैं, वे विगत 30 वर्षों से राजकीयकृत उत्क्रमित विद्यालय बरगाँव (सिसई) में सहायक शिक्षक पद पर रहे हैं। उन्होंने सन् 2006 में जेपीएससी द्वारा ली गई परीक्षा दी। पूरा विश्वास था कि वे सफल होंगे, लेकिन परीक्षा रद्द घोषित कर दी गई। सन् 2020 में उन्होंने पुन: परीक्षा दी, अच्छे अंक के बावजूद उनका चयन नहीं किया गया। इसके लिए उन्हें जेपीएससी के खिलाफ झारखण्ड उच्च न्यायालय में चार वर्ष तक लड़ाई लड़ नी पड़ी। अंतत: श्री माड़वारी साहू जीते, उन्हें हाल ही में उप समाहर्त्ता पद पर नियुक्ति मिली। इस उपलब्धि पर गायत्री परिवार की लांजी सिलाफारी शाखा एवं प्रमुख कार्यकर्त्ता सर्वश्री रामप्रताप जी, डोमन साहू, धृतकिशोर साहू, देवकुमार सिंह, हरिंद्र कुमार आदि ने उन्हें पूज्य गुरूदेव के विचारों और आदर्शों के रूप में समाज का उत्थान करने की प्रेरणा के साथ शुभकामनाएँ दीं।