
लिथुआनिया प्रवास के दौरान कौनेस विश्वविद्यालय के कुलपति से आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की शिष्टाचार भेंट
यूरोप प्रवास के क्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी लिथुआनिया पहुँचे, जहाँ उन्होंने कौनेस स्थित प्रतिष्ठित Vytautas Magnus University (VMU) के कुलपति महोदय से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के Baltic Center और VMU के मध्य सहयोग के विस्तार को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
संवाद के दौरान दोनों संस्थानों के मध्य अनुसंधान सहयोग, विशेष क्षेत्रों में संयुक्त अध्ययन, तथा अकादमिक आदान-प्रदान को लेकर संभावनाएँ तलाशी गईं। VMU के कुलपति महोदय ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय की विशिष्ट कार्यप्रणाली एवं परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणाओं पर आधारित उसके उद्देश्य एवं दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने मूल्यों पर आधारित, भविष्यद्रष्टा शिक्षा की इस संकल्पना के प्रति अपनी गहरी सहमति एवं समर्थन प्रकट किया।
यह संवाद वैश्विक शिक्षा जगत में भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा मॉडल को समर्पित एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ। इस ऐतिहासिक भेंट ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच आने वाले समय में अधिक सशक्त एवं उपयोगी शैक्षणिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने इस सौहार्दपूर्ण संवाद एवं संयुक्त प्रतिबद्धता हेतु कुलपति महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।