युवा जागरण शिविर का सफल आयोजन शांतिकुंज में सम्पन्न
हरिद्वार, शांतिकुंज। माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शांतिकुंज, हरिद्वार में तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस शिविर में प्रयागराज, कौशांबी, कुशीनगर, चंदौली एवं पश्चिम बंगाल से आए युवा प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
शिविर के समापन अवसर पर शांतिकुंज के व्यवस्थापक आदरणीय योगेन्द्र गिरी जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि “यह शिविर रचनात्मक युवा आन्दोलन को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। युवा वर्ग का यह जागरण माता जी के सपनों को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक आदरणीय केदार प्रसाद दुबे जी एवं उत्तर प्रदेश जोन के समन्वयक आदरणीय नरेन्द्र ठाकुर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर में आए युवाओं ने शांतिकुंज की दिव्यता, अनुशासन एवं गुरु-सत्ता के प्रति समर्पण को अत्यंत प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा कि इस शिविर से न केवल रचनात्मक कार्यों की दिशा मिली, बल्कि जीवन को नवप्रेरणा भी प्राप्त हुई।
