शताब्दी समारोह समापन दिवस पर शांतिकुंज–देव संस्कृति विश्वविद्यालय में विशिष्ट अतिथियों का आगमन
|| हरिद्वार | शताब्दी समारोह 2026 ||
शताब्दी समारोह के समापन दिवस की प्रातः बेला शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में एक विशेष गरिमा और भावुकता लेकर अवतरित हुई। पाँच दिनों तक साधना, संस्कार और राष्ट्रबोध से आलोकित यह महायज्ञ अब अपने समापन की ओर अग्रसर था—परंतु चेतना की यह यात्रा अनंत की ओर बढ़ने को तत्पर थी।
इस अवसर पर भारत सरकार के माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री (पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश) श्री शिवराज सिंह चौहान जी तथा उत्तराखण्ड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्री गुरमीत सिंह जी का शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय आगमन हुआ।
जन्मशताब्दी के दलनायक, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। पूज्य गुरुदेव की तपस्थली में अतिथियों ने शांतिकुंज की साधना परंपरा, विचार-प्रवाह और युगदृष्टि को निकट से अनुभव किया। यह क्षण केवल औपचारिक भेंट नहीं, बल्कि विचारों और संकल्पों का संवाद बन गया।
