देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में गरिमामय गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पावन प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा नेतृत्वकर्ता एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी तथा शांतिकुंज महिला मंडल की प्रमुख एवं गायत्री विद्यापीठ की निदेशक आदरणीया शेफाली जीजी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष अर्थ प्रदान किया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रध्वज का विधिवत पूजन संपन्न हुआ। समारोह में विश्वविद्यालय के कुल सचिव, उप-कुल सचिव, अधिकारीगण, प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सहभागी बने। समूचा परिसर राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और जागृत नागरिक चेतना से अनुप्राणित प्रतीत हुआ।
इस पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र की गरिमा और गौरव का यह पर्व सभी के जीवन में नवचेतना, नवउत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे तथा विकसित भारत के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाए—यही कामना है।
