
उत्सव-25 के अंतिम दिन सांस्कृतिक रंग में रंगा देसंविवि
हरिद्वार 12 मार्च।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में चल रहे उत्सव-25 के अंतिम दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, शास्त्रीय गायन, वादन आदि में अपना कौशल दिखाया। तो वहीं कबड्डी, बैडमिंटन सहित एथेलिटिक्स में अपनी क्षमताओं का दमखम दिखाया। कई मैचों में कांटे की टक्कर रही, जिसमें रेफरी को काफी मेहनत करनी पड़ी।
सांस्कृतिक विभाग के डॉ शिवनारायण प्रसाद ने बताया कि शंख, ढपली, तबला, समूह गायन, एकल -समूह नृत्य, नुक्कड नाटक, रंगोली, मेंहदी, भाषण, चित्रकला, स्वरचित कविता, एकल शास्त्रीय गायन आदि में हर्ष शर्मा, प्रगति साहू, लक्ष्मी ग्रुप, वैशाली, कनिका, दुर्गा वर्मा, आनंद स्वरूप, यशस्वी पाण्डेय, आदित्य प्रकाश आदि ने अपनी अपनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डॉ शिवनारायण ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने समाज में अशिक्षा और दुर्व्यसनों के प्रति जागरूकता फैलाई और लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित किया। वहीं, शास्त्रीय गायन में आदित्य प्रकाश ने अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्सव-25 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विवि प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में सम्मान समारोह किया जायेगा।