केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या की आत्मीय भेंट, अखण्ड दीप शताब्दी समारोह हेतु हरिद्वार आमंत्रण स्वीकार
दिल्ली प्रवास में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने भारत सरकार के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से उनके आवास पर आत्मीय भेंट की।
इस सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात में आदरणीय डॉ. पण्ड्या जी ने परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं अखण्ड दीप शताब्दी वर्ष के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
भेंट-वार्ता के क्रम में आदरणीय डॉ. पण्ड्या जी ने माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी को जनवरी 2026 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले
‘परम वन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं अखण्ड दीप शताब्दी वर्ष’ के शताब्दी समारोह में पधारने हेतु सादर आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर डॉ पंड्या जी ने उन्हें परम पूज्य गुरुदेव का युग साहित्य एवं देव स्थापना भेंट की।
