
आत्मजयी विजयी भव
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
आपकी विजय सराहनीय है महाराज ! आप सचमुच वीर हैं। ऐसा न होता तो आप गालव नरेश को तीन दिन में ही कैसे जीत लेते-राजपुरोहित पर्णिक ने महाराज सिंधुराज की ओर देख किंचित मुस्कराते हुए कहा। बात का क्रम आगे बढ़ाये हुये वे बोले-किन्तु महाराज ! सेना की विजय से भी बढ़कर विजय मन की है। जो काम, क्रोध, लोभ और मोह जैसी सांसारिक ऐषणाओं को जीत लेता है वही सच्चा शूरवीर है । उस विजय के आगे यह रक्तपात वाली, हिंसा वाली, शक्ति वाली विजय तुच्छ और नगण्य सी लगती है । महाराज सिन्धुराज ने केवल परिचारक को देखते हुये कहा-’आचार्य प्रवर’ हम वैसी विजय भी करके दिखला सकते हैं। आपने लगता है हमारे पराक्रम का मूल्यांकन नहीं किया-सम्राट के स्वर में अहं मिश्रित रूखापन था । राज पुरोहित पर्णिक की सूक्ष्म दृष्टि महाराज के उस मनोविकार को ही तोड़ रही थी इसलिये वे निःशंक बोले-आपके पराक्रम को कौन नहीं जानता आर्य श्रेष्ठ ! आपको सिंहासन पर आसीन हुये अभी दशक ही तो बीता है। इस बीच आपने कलिंग, अरस्ट्रास, मालव, विन्ध्य, पंचनद सभी प्रान्त जीत डाले, क्या यह सब पराक्रमी होने का प्रमाण नहीं ! किन्तु यदि आप एकबार महर्षि बेन के दर्शन करके आते तो पता चलता कि वे आपसे भी कहीं अधिक पराक्रमी हैं, विजयी हैं। उन्होंने राग-द्वेष व सम्पूर्ण ऐषणाओं पर विजय पा ली है । सिन्धुराज को अपने - सामने वह भी राज पुरोहित के मुख से किसी और की प्रशंसा अच्छी न लगी । उन दिनों राज पुरोहित राज्य की आचार संहिता के नियंत्रक हुआ करते थे । सिन्धुराज उनका कुछ कर ही नहीं सकते थे। तो भी उन्होंने महर्षि बेन के दर्शन करने का निश्चय कर लिया । सूर्योदय होने में अभी थोड़ा विलम्ब था। महाराज सिंधुराज अस्तबल पहुँचे। वहाँ उनका अश्व सजा हुआ तैयार था वे उस पर आरूढ़ होकर महर्षि बेन के आश्रम की ओर चल पड़े । मार्ग में उन्हें एक वृद्ध जन दिखाई दिये। वे मार्ग में पड़े काँटे साफ कर रहे थे, कँटीली झाड़ियाँ काटकर उन्हें दूर फेंक रहे थे । उन्हें देखकर महाराज ने उनको रोका और पूछा-महान् तपस्वी बेन का आश्रम किधर है, ओ वृद्ध । वृद्ध ने एकबार महाराज की ओर देखा फिर अपने काम में जुट गये-महाराज को यह अवहेलना अखरी। उनका अहंकार जाग पड़ा, बोले-शठ देखता नहीं मैं यहाँ का सम्राट हूँ, बता-बेन का आश्रम किधर है । वृद्ध ने पुनः आँखें उठाई - ओठों पर एक हलकी मुस्कराहट तो आई फिर वे उसी तरह अपने काम में जुट गये । महाराज का क्रोध सीमा पार कर गया । घोड़े को वृद्ध की ओर दौड़ा दिया। उन्हें रौंदता हुआ घोड़ा आगे बढ़ गया । इस बीच महाराज ने अपनी चाबुक से वृद्ध पर प्रहार भी किया और अपशब्द कहते हुये आगे बढ़ गये । वे अभी थोड़ा ही आगे गये कि महर्षि की प्रतीक्षा करते खड़े उनके शिष्य दिखाई दिया। महाराज ने पूछा-आपके गुरु बेन कहाँ है-शिष्यों ने बताया कि वे प्रतिदिन हम लोगों से पूर्व ही उठकर मार्ग साफ करने निकल जाते हैं। आप जिधर से आये उधर ही तो होंगे वे ! और तब महाराज का क्रोध पश्चात्ताप में बदल गया। वे उन्हीं पैरों लौटेत् महर्षि उठकर खड़े हो गये थे, कटी हुई झाड़ियाँ ठिकाने लगा रहे थे । घोड़े से उतर कर महाराज उनके चरणों पर गिर कर क्षमा माँगने लगे- बोले भगवन् ! पहले ही बता देते कि आप ही महर्षि है तो वह अपराध क्यों होता ? बेन मुस्कराये । बोले बेटा ! तूने मेरी प्रशंसा की, उससे मन में अहंकार उठा, उसे-मारने की लिये यह आवश्यक ही था । तेरा उपकार जीवन भर नहीं भूलूंगा । महाराज सिन्धुराज पानी-पानी हो गये ; उन्होंने अनुभव किया सच्ची वीरता दूसरों को नहीं अपने को जीतने में है ।