Books - इक्कीसवीं सदी का संविधान
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
परम्पराओं की तुलना में विवेक को महत्त्व देंगे
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
Normal
0
false
false
false
EN-US
X-NONE
X-NONE
MicrosoftInternetExplorer4
उचित- अनुचित का,
लाभ-
हानि का निष्कर्ष निकालने और किधर चलना, किधर नहीं चलना इसका निर्णय करने के लिए
उपयुक्त बुद्धि भगवान् ने मनुष्य को दी है। उसी के आधार पर उसकी गतिविधियाँ चलती
भी हैं, पर
देखा यह जाता है कि दैनिक जीवन की साधारण बातों में जो विवेक ठीक काम करता है, वही महत्त्वपूर्ण समस्या सामने आने पर
कुंठित हो जाता है। परम्पराओं की तुलना में तो किसी विरले का ही विवेक जाग्रत रहता
है, अन्यथा
आंतरिक विरोध रहते हुए भी लोग पानी में बहुत हुए तिनके की तरह अनिच्छित दिशा में
बहने लगते हैं। भेड़ों को झुण्ड जिधर भी चल पड़े,
उसी ओर सब भेड़ें बढ़ती जाती हैं। एक भेड़
कुँए में गिर पड़े तो पीछे की सब भेड़ें उसी कुँए में गिरती हुई अपने प्राण गँवाने
लगती हैं। देखा- देखी
की, नकल
करने की प्रवृत्ति बंदर में पाई जाती है। वह दूसरों को जैसा करते देखता है, वैसा ही खुद भी करने लगता है। इस
अंधानुकरण की आदत को जब मनुष्य का मन भी, इसी तरह मान लेने के लिए करता है,
तो वह यह सिद्ध करने की कोशिश करता है कि
आदमी बंदर की औलाद है। समाज में प्रचलित
कितनी ही प्रथाएँ ऐसी हैं, जिनमें लाभ रत्ती भर भी नहीं,
हानि अनेक प्रकार से हैं, पर एक की देखा-
देखी दूसरा उसे करने लगता है। बीड़ी और
चाय का प्रचार दिन- दिन
बढ़ रहा है। छोटे- छोटे
बच्चे बड़े शौक से इन्हें पीते हैं। सोचा यह जाता है कि यह चीजें बड़प्पन अथवा
सभ्यता की निशानी हैं। इन्हीं पीना एक फैशन की पूर्ति करना है और अपने को अमीर, धनवान साबित करना है। ऐसी ही कुछ
भ्रांतियों से प्रेरित होकर शौक, मजे, फैशन जैसी दिखावे की भावना से एक की देखा- देखी दूसरा इन नशीली वस्तुओं को अपनाता
है और अंत में एक कुटेब के रूप में वह लत ऐसी बुरी तरह लग जाती है कि छुड़ाए नहीं
छूटती।
चाय, बीड़ी,
भाँग,
गाँजा,
शराब,
अफीम आदि सभी नशीली चीजें भयंकर
दुर्व्यसन हैं, इनके
द्वारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य नष्ट होता है और आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव
पड़ता है। हर नशेबाज स्वभाव की दृष्टि से दिन-
दिन घटिया आदमी बनता जाता है। क्रोध, आवेश,
चिंता,
निराशा,
आलस्य,
निर्दयता,
अविश्वास आदि कितने ही मानसिक दुर्गुण
उपज पड़ते हैं। समझाने पर या स्वयं विचार करने पर हर नशेबाज इस लत की बुराई को
स्वीकार करता है, पर
विवेक की प्रखरता और साहस की सजीवता न होने से कुछ कर नहीं पाता। एक अंध परम्परा
में भेड़ की तरह चलता चला जाता है। क्या यही मनुष्य की बुद्धिमत्ता है? सामाजिक कुरीतियों से
हिंदू समाज इतना जर्जर हो रहा है कि इन विकृतियों के कारण जीवनयापन कर सकना भी
मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कठिन होता चला जा रहा है। बच्चों का विवाह एक नरभक्षी
पिशाच की तरह हर अभिभावक के सिर पर नंगी तलवार लिए नाचता रहता है। विवाह के दिन
जीवन भर के गाढ़ी कमाई के पैसों को होली की तरह फूँक देने के लिए हर किसी को विवश
होना पड़ता है। हत्यारा दहेज छुरी लेकर हमारी बच्चियों का खून पी जाने के लिए
निर्भय होकर विचरण करता रहता है। मृत्युभोज,
औसर-
मोसर,
नेगचार,
मुंडन,
दस्टौन,
जनेऊ और भी न जाने क्या- क्या ऊट-
पटांग काम करने के लिए लोग विवश होते
रहते हैं और जो कुछ कमाते हैं, उसका अधिकांश भाग इन्हीं फिजूलखर्चियों में स्वाहा करते रहते
हैं। जेवर बनवाने में रुपए में से आठ आने हाथ रहते हैं,
जान-
जोखिम ईर्ष्या,
अहंकार,
सुरक्षा की चिंता, ब्याज की हानि आदि अनेक आपत्तियाँ
उत्पन्न होती रहती हैं, फिर भी परम्परा जो है। सब लोग जैसा करते हैं, वैसा ही हम क्यों न करें? विवेक का परम्पराओं की तुलना में परास्त
हो जाना, वैसा
ही आश्चर्यजनक है जैसा कि बकरे का शेर की गरदन मरोड़ देना। आश्चर्य की बात तो अवश्य
है, पर
हो यही रहा है। शरीर के रोगी, मन के मलीन और समाज के कुसंस्कारी होने का
एक ही कारण है- अविवेक
यों हम स्कूली शिक्षा ऊँचे दर्जे तक प्राप्त किए रहते हैं और अपने ढंग की चतुरता
भी खूब होती है, पर
जीवन की मूलभूत समस्याओं को गहराई तक समझने में प्रायः असमर्थ ही रहते हैं। बाहरी
बातों पर खूब बहस करते और सोचते- समझते हैं, पर जिस आधार पर हमारा जीवनोद्देश्य निर्भर है, उसकी ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं देते। इसी का
नाम है- अविवेक
विचारशीलता का यदि अभाव न हो और गुण- दोष की दृष्टि से अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं पर सोचना
समझना आरंभ करें, तो
प्रतीत होगा कि बुद्धिमत्ता का दावा करते हुए भी हम कितनी अधिक मूर्खता से ग्रसित
हो रहे हैं। सीधी- सादी
विचारधारा को अपनाकर मनुष्य अपनी सर्वतोमुखी सुख-
शांति को सुरक्षित रख सकता था और इस
पृथ्वी पर स्वर्ग का आनंद प्राप्त कर सकता था,
पर आँधी,
टेढ़ी,
अनुचित,
अनुपयुक्त इच्छा,
आकांक्षाएँ वह तो रखता ही है, उसके समीपवर्ती लोग भी चंदन के वृक्ष के
समीप रहने वालों की तरह सुवासित होते रहते हैं। अपने मन का, अपने दृष्टिकोण का परिवर्तन भी क्या
हमारे लिए कठिन है? दूसरों
को सुधारना कठिन हो सकता है, पर अपने को क्यों नहीं सुधारा जा सकेगा? विचारों की पूँजी का अभाव ही सारी मानसिक
कठिनाइयों का कारण है। विवेक का अंतःकरण में प्रादुर्भाव होते ही कुविचार कहाँ
टिकेंगे और कुविचारों के हटते ही अपना पशु जीवन,
देव जीवन में परिवर्तित क्यों न हो जाएगा?
/* Style Definitions */
table.MsoNormalTable
{mso-style-name:"Table Normal";
mso-tstyle-rowband-size:0;
mso-tstyle-colband-size:0;
mso-style-noshow:yes;
mso-style-priority:99;
mso-style-qformat:yes;
mso-style-parent:"";
mso-padding-alt:0in 5.4pt 0in 5.4pt;
mso-para-margin:0in;
mso-para-margin-bottom:.0001pt;
mso-pagination:widow-orphan;
font-size:11.0pt;
font-family:"Calibri","sans-serif";
mso-ascii-font-family:Calibri;
mso-ascii-theme-font:minor-latin;
mso-fareast-font-family:"Times New Roman";
mso-fareast-theme-font:minor-fareast;
mso-hansi-font-family:Calibri;
mso-hansi-theme-font:minor-latin;
mso-bidi-font-family:"Times New Roman";
mso-bidi-theme-font:minor-bidi;}
Normal
0
false
false
false
EN-US
X-NONE
X-NONE
MicrosoftInternetExplorer4
कुछ मूढ़ताएँ, अंध परम्पराएँ,
अनैतिकताएँ,
संकीर्णताएँ हमारे सामूहिक जीवन में
प्रवेश पा गई हैं। दुर्बल मन से सोचने पर वे बड़ी कठिन,
बड़ी दुष्कर,
बड़ी गहरी जमी हुई दीखती हैं, पर वस्तुतः वे कागज के बने रावण की तरह
डरावनी होते हुए भी भीतर से खोखली हैं। हर विचारशील उनसे घृणा करता है, पर अपने को एकाकी अनुभव करके आस- पास घिरे लोगों की भावुकता को डरकर कुछ
कर नहीं पाता। कठिनाई इतनी सी है। कुछ ही थोड़े से विवेकशील लोग यदि संगठित होकर उठ
खड़े हों और जमकर विरोध करने लगें, तो इन कुरीतियों को मामूली से संघर्ष के बाद चकनाचूर कर सकते
हैं। गोवा की जनता ने जिस प्रकार भारतीय फौजों का स्वागत किया, वैसा ही स्वागत इन कुरीतियों से सताई हुई
जनता उनका करेगी, जो
इन अंध- परम्पराओं
को तोड़- मरोड़
कर रख देने के लिए कटिबद्ध सैनिकों की तरह मार्च करते हुए आगे बढ़ेंगे। हत्यारा दहेज कागज के
रावण की तरह बड़ा वीभत्स, नृशंस एवं डरावना लगता है। हर कोई भीतर ही भीतर उससे घृणा करता
है, पर
पास जाने से डरता है। कुछ साहसी लोग उसमें पलीता लगाने को दौड़ पड़ें तो उसका जड़ मूल
से उन्मूलन होने में देर न लगेगी। दास- प्रथा देव- दासी प्रथा, बहु- विवाह जन्मते ही कन्या-
वध भूत-
पूजा पशु बलि आदि अनेक सामाजिक कुरीतियाँ
किसी समय बड़ी प्रबल लगती थीं, अब देखते ही कुरीतियाँ,
अनैतिकताएँ एवं संकीर्णताएँ मजबूती से जड़
जमाए दीखती हैं, विवेकशीलों
के संगठित प्रतिरोध के सामने देर तक न ठहर सकेंगी। बालू की दीवार की तरह वे एक ही
धक्के में भरभराकर गिर पड़ेंगी। विचारों की क्रांति का एक ही तूफान इस तिनकों के
ढेर को उड़ाकर बात की बात में छितरा देगा। जिस नए समाज की रचना आज स्वप्न सी लगती
है, विचारशीलता
के जाग्रत होते ही यह मूर्तिमान होकर सामने खड़ी दीखेगी।
First 13 15 Last
First 13 15 Last