एप्पल के कंट्री हैड ने गायत्री परिवार के सेवाकार्यों को सराहा
दिया, मुम्बई के श्री राजेश शेट्टी का तुलसी वितरण अभियान
मुम्बई। महाराष्ट्र
एप्पल कम्पनी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री आशीष चौधरी जी ने गायत्री परिवार की युवा इकाई ‘दिया’ के प्राणवान कार्यकर्त्ता श्री राजेश शेट्टी के पर्यावरण प्रेम और उस दिशा में की जा रही सेवाओं की। वे तुलसी के प्रचार और वितरण के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री राजेश शेट्टी ने श्री आशीष चौधरी जी को भी तुलसी का पौधा तथा परम पूज्य गुरूदेव के विचारों का एक बोर्ड भेंट किया। श्री राजेश शेट्टी मुम्बई में तुलसी वितरण के लिए अथक, अहर्निश प्रयत्न करते रहते हैं। उन्होंने सैकड़ों गणमान्यों को तुलसी के पौधे दिये और जगह-जगह तुलसी वन लगाए हैं। इसी क्रम में जब उनकी मुलाकात अपनी व्यावसायिक यात्रा पर मुम्बई आए श्री आशीष चौधरी से हुई तो उन्हें भी तुलसी का पौधा भेंट किया। उल्लेखनीय है कि श्री राजेश शेट्टी एप्पल के चैनल पार्टनर इनग्राम में कार्य कर रहे हैं।
