देव संस्कृति विश्वविद्यालय में एक दिवसीय निःशुल्क सोवा-रिग्पा चिकित्सा शिविर संपन्न
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार स्थित पं० श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी चिकित्सालय, शान्तिकुञ्ज तथा MEN-TSEE-KHANG Tibetan Medical & Astrological Institute, क्लेमेंट टाउन ब्रांच क्लिनिक, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को एक दिवसीय निःशुल्क सोवा-रिग्पा चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।
चिकित्सा शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ विश्वविद्यालय के माननीय कुलसचिव श्री बलदाऊ देवागन जी, शिविर समन्वयक डॉ. उमाकांत इंदौलिया, सोवा-रिग्पा चिकित्सक डॉ. पासंग वागरु एवं डॉ. तेनजिंग स्वीन द्वारा किया गया।
शिविर के अंतर्गत प्रतिभागियों को स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ 7 दिनों की निःशुल्क औषधियाँ भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर लगभग 200 प्रतिभागियों ने परामर्श एवं उपचार का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कुलसचिव महोदय ने कहा कि जीवन में सकारात्मक चिंतन, सुदृढ़ चरित्र एवं संतुलित दिनचर्या अपनाकर व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ दिशा प्रदान कर सकता है। वहीं सोवा-रिग्पा चिकित्सक डॉ. पासंग वागरु ने कहा कि शरीर एवं मन की समुचित देखभाल में विज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिकता का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
*विश्वविद्यालय के आदरणीय प्रति-कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने शिविर की सफलता पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।,*
शिविर के सफल संचालन में विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों—डॉ. निधि पटेल, डॉ. अजय भारद्वाज, अरुणेश पाराशर, श्री वैभव तारक, प्रज्ञा, रंजिता तथा देवाशीष गिरी—ने सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह चिकित्सा शिविर समग्र स्वास्थ्य, प्राचीन चिकित्सा पद्धति सोवा-रिग्पा तथा सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक एवं प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।
