शताब्दी नगर, बैरागी द्वीप में भोजन पकाने वाली भट्टी का विधिवत उद्घाटन।
शताब्दी नगर, बैरागी द्वीप में 10 जनवरी सायं भोजन पकाने वाली भट्टी का विधिवत उद्घाटन शताब्दी समारोह के दल नायक आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी के कर कमलों द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं परिजन उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने कहा कि यह अवसर सभी के लिए अत्यंत विलक्षण और सौभाग्यपूर्ण है। ऐसे क्षण बार-बार नहीं आते, जब सेवा, समर्पण और सामाजिक सहयोग एक साथ साकार होते हैं। उन्होंने कहा कि इस भट्टी के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं समयबद्ध भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा, जो सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।
इस अवसर पर डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने बैरागी द्वीप में कार्यकर्ताओं के विभिन्न शिविरों का भी अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह, सकारात्मकता और सेवा भाव से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला।
