
Magazine - Year 1981 - Version 2
Media: TEXT
Language: HINDI
Language: HINDI
उठो चेतना के नये गीत गाओ (kavita)
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
उठो चेतना के नये गीत गाओ।
न हम हार जायें, न तुम हार जाओ॥
अभी तम निगलते हुये दीप जागे,
अभी आँख मलते हुये गीत जागे,
अभी फूल खिलते हुये मीत जागे,
अभी भोर की गुनगुनी धूप लाओ।
न हम हार जायें, न तुम हार जाओ॥
अभी रात वाली उदासी भरी है।
अभी प्यार की आँख, प्यासी भरी है,
मनुजता देखी है, रूंवासी डरी है,
उठो प्राण फूंको, प्रभाती सुनाओ।
न हम हार जायें, न तुम हार जाओ॥
अभी आत्मघाती, पतन से लड़े हैं,
समर आसुरी आचरण से लड़े हैं,
अभी देव-परिवार, उजड़े पड़े हैं,
अभी दिव्यता को बसाओ, हँसाओ।
न हम हार जायें, न तुम हार जाओ॥
अभी क्रान्ति-अभियान जारी रहेगा,
अभी शान्ति-संग्राम जारी रहेगा,
अभी प्राण-अनुदान जारी रहेगा,
अभी ज्योति से विश्व को जगमगाओ।
न हम हार जायें, न तुम हार जाओ॥
अभी आदमी का परिष्कार होगा,
अभी प्यार का दिव्य अवसर होगा,
अभी विश्व ही, एक परिवार होगा,
जलाके दिये, आरती को सजाओ।
न हम हार जायें, न तुम हार जाओ॥
*समाप्त*