
प्रगति की आकांक्षा ही नहीं, प्रयास भी करें
Listen online
View page note
Please go to your device settings and ensure that the Text-to-Speech engine is configured properly. Download the language data for Hindi or any other languages you prefer for the best experience.
विकास एक मानवी आवश्यकता है। यदि वह सम्पन्न न हुआ, तो मनुष्य पशु स्तर का ही बना रहेगा। जब वह भौतिक क्षेत्र में सम्पादित होता है, तो व्यक्ति को धनवान्, विद्वान और प्रतिभावान बनाता है। इसके अध्यात्म क्षेत्र से सम्पन्न होने से आदमी ज्ञानवान और विभूतिवान् बनते हैं। सभ्यता और संस्कृति इसी की देन हैं।
यह सच है कि प्रगति के लिए प्रयास अनिवार्य है पर मिथ्या यह भी नहीं कि इसके लिए अवस्था - बोध का होना नितान्त आवश्यक है। इससे कम में उत्कर्ष की कल्पना शक्य नहीं। मूर्धन्य मनीषी पी.डी. आस्पेन्स्की अपनी पुस्तक ‘ दि साइकोलॉजी ऑफ मैन्स पोसिबल इवाल्यूशन ‘ में लिखते हैं कि जिस पल व्यक्ति को यह आभास होता है कि वह सुषुप्तावस्था में पड़ा है, उसी क्षण उसके जागरण की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। सुषुप्ति का अनुभव किये बिना जाग्रति संभव नहीं। इसकी आशय का मन्तव्य प्रकट करते हुए ई. एल. मिलार्ड ने अपनी रचना ‘ दि प्रोग्रेसिव इवोल्यूशन ‘ में लिखा है कि आदमी यदि गरीबी में ही आनन्द की अनुभूति करने लगे, तो शायद उसकी भौतिकी प्रगति कभी भी न हो, कारण कि उत्कर्ष के लिए अभाव एवं असंतोष की प्रतीत जरूरी है।
मनुष्य और पशु में मूलभूत अन्तर यह है कि पशु हर परिस्थिति को झेलने के लिए बाध्य होता है। कोल्हू का बैल कोल्हू में चलने से इनकार नहीं कर सकता, पर मनुष्य के अन्दर भला - बुरा , सुख - दुख अभाव - सम्पन्नता अनुभव करने वाली एक सुविकसित चेतना है। उसके सहारे वह अपनी स्थिति - परिस्थिति में इच्छानुकूल परिवर्तन ला सकता है। वह चाहे तो पतन से दिशा उत्थान की ओर मोड़ ले और चाहे तो जन्म - जन्मान्तरों तक उसी अवस्था में पड़ा रहे। यह सब कुछ उसकी निजी इच्छा - आकांक्षा पर निर्भर है और इस बात पर अवलम्बित कि उक्त दशा का उसे भान है या नहीं। बीमार को अपनी बीमारी का अहसास ही न हो, तो भला उसका क्या उपचार हो सकता है ! पतन - निवारण के लिए पतनोन्मुख अवस्था का आभास होना चाहिए। शत्रु पक्ष के बदलते तेवर भाँपकर ही सुरक्षा - तंत्र मजबूत करना और चौकसी बढ़ानी पड़ती हैं इससे कम कीमत पर राष्ट्र - रक्षा सम्भव नहीं। सफलता के लिये असफलता के प्रति अन्यमनस्कता अनिवार्य है। विज्ञान अपनी वर्तमान प्रति कसे संतुष्ट हो जाए, तो फिर उसका भावी विकास ठप्प हो जाएगा। कलाकार की पूर्णता उसकी अपूर्णता की अनुभूति में निहित है। तात्पर्य यह है कि आज की स्थिति को ही यदि सर्वश्रेष्ठ और सर्वोपरि मान लिया गया, तो कल की दशा में सुधार की गुँजाइश ही समाप्त हो जाएगी।
विख्यात विचारक जे ब्रोनोवस्की अपनी पुस्तक ‘ दि इवोल्यूशन ऑफ मैन्स कैपेसिटी फॉर कल्चर ‘ में लिखते हैं कि विकास और कुछ नहीं, एक विशिष्ट मनोदशा का नाम है, जिसमें लक्ष्य के प्रति समर्पण और उसकी प्राप्ति के लिए प्रयास एवं परिश्रम अविच्छिन्न रूप से उसके साथ जुड़े हुए हों। यह सत्य है कि उन्नयन के लिए पुरुषार्थ अभीष्ट है, पर उसका उदय तब तक संभव नहीं जब तक प्राप्तव्य के प्रति गहरी निष्ठा न हो। लगन के अभाव में प्रयत्न उथले बन पड़ते हैं। ऐसे प्रयत्नों द्वारा महान लक्ष्य प्राप्त नहीं किये जा सकते। उसके लिए गंभीर उपक्रम चाहिए। यदि ऐसी बात नहीं रही होती, तो पूजा-पाठ करने वाला हर एक व्यक्ति चरमलक्ष्य को प्राप्त कर लिया होता, पर जीवन का महत्वपूर्ण भाग लंबे अन्तराल इस दिशा में नियोजित करने के उपरांत भी उनकी जीवन और चिन्तनशैली में राई - रत्ती भी अन्तर नहीं दिखाई पड़ता। इसका एक ही कारण समझ में आता है, वह यह कि उसे बाह्य उपचार को तो अपना लिया, किन्तु उसके साथ जुड़े रहने वाले आन्तरिक अनुशासन और तत्त्वज्ञान को आत्मसात् न किया। आत्मिक प्रगति न तो जप से संभव है, न ध्यान से। वे तो मात्र एक तत्त्वदर्शन हैं , जो इस बात की प्रेरणा देते हैं कि हमें परम-सत्ता से घनिष्ठता स्थापित करनी चाहिए। यह घनिष्ठता ईश्वरीय अनुशासन को कठोरतापूर्वक अपनाकर ही सम्पन्न की जा सकती है, इससे कम में नहीं। पूजा - पाठ, जप - ध्यान इसी की स्मृति और प्रतीत कराते हैं। आत्मिक प्रगति में इनका इतना ही योगदान हैं यह केवल कहने भर की बात है कि आध्यात्मिक कर्मकाण्ड पर करते रहने भर से व्यक्ति आध्यात्मिक बन जाता है और यह भी अत्युक्तिपूर्ण है कि धार्मिक वातावरण में रहने मात्र से आदमी बिलकुल सात्विक बन जाएगा। वास्तव में श्रेष्ठ और सात्विक बनने की प्रक्रिया तब तक अधूरी मानी जाएगी, जब तक उसे प्रति वास्तविक हूक न उठे, अन्यथा जीवनभर गंगाजल का पान और स्नान करने वाले भी अपने कलुषित मन को कहाँ धो पाते हैं ? गंगा जल सेवन और उसमें निमज्जन आज औपचारिकता मात्र बनकर रह गई है। इस दिशा में यदि हमारा संकल्प प्रबल और श्रद्धा हो, तो उसके पूरा होने में विलम्ब भी नहीं लगता, पर विडम्बना यह है कि निर्विकार बनने की हमारी कामना ही सच्ची नहीं है। यदि इसमें हम तनिक भी ईमानदार होते, तो हमारे कर्तृत्व में विरोधाभास नहीं दिखलाई पड़ता। तब एक और हम महानता का प्रदर्शन करते हुए क्षुद्रता का वरण नहीं करते। यह इस बात की परिचायक है कि हम उदात्त दीखना भर चाहते हैं, बनना नहीं। आत्मविकास इस ओछी मानसिकता द्वारा संभव नहीं।
जहाँ तक भौतिक विकास की बात है, तो इसमें दो मत नहीं कि वहाँ भी इच्छाशक्ति चाहिए। केवल प्रगति की बात सोचते और कहते रहने से ही यदि यह संभव होती, तो फिर दरिद्रता नाम की कोई चीज इस दुनिया में नहीं होती। इस जगत का यह विधान है कि यहाँ कुछ भी बिना किये होता नहीं हमें चलना है तो उठकर खड़ा होना पड़ेगा और पग बढ़ाने पड़ेंगे । बातचीत करनी है, तो जीभ हिलानी ही पड़ेगी। अस्तु यह कहना ठीक ही है कि सम्पत्तिवान बनने के लिए प्रयास से पूर्व उसकी इच्छा जाग्रत होनी चाहिए। इच्छा और क्रिया के समन्वय से वह पुरुषार्थ बन पड़ता है, जिससे व्यक्ति ही नहीं, समाज और राष्ट्र भी समृद्धिशाली बनते हैं। इन दिनों समृद्धि अर्जन का एक सरल उपाय भ्रष्टाचार माना जाता है। इससे पैसा तो कमाया जा सकता है, पर वह पुरुषार्थहीन अनीति की कमाई होने से उसके साथ असंतोष जुड़ा होता है। ऐसी सम्पदा अशान्ति और विपत्ति ही पैदा करती है, अतः उससे परहेज करना चाहिए।
प्रति की आकांक्षा करना अच्छी बात है। मनुष्य मात्र की यह नियति है उसके लिए तद्नुरूप प्रयास और पुरुषार्थ होने चाहिए, तभी वह साकार हो सकती है, अन्यथा शेखचिल्ली के सपने से बढ़कर वह ज्यादा कुछ और साबित न हो सकेगी।