आपदा प्रबंधन हेतु शांतिकुंज में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
हरिद्वार, 7 सितम्बर 2025।
प्राकृतिक या मानवजनित आपदाओं के समय मानव सेवा को सर्वोपरि मानने वाली संस्था, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज मुख्यालय में एक राष्ट्र रक्षा-आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को हर स्थिति में सेवा के लिए दक्ष और मानसिक रूप से तैयार करना था।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से आए परिजनों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आपदा के समय प्राथमिक चिकित्सा, राहत एवं बचाव कार्य, मानसिक संबल प्रदान करने की विधियाँ तथा समन्वयात्मक कार्यशैली से परिचित कराया गया।
शिविर के समापन दिवस पर शांतिकुंज व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेन्द्र गिरि जी ने सभी प्रतिभागियों को समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का स्मरण कराते हुए प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि “गायत्री परिवार आपदा की हर घड़ी में ‘मानव में ईश्वर’ के दर्शन करते हुए सेवा में तत्पर रहा है और रहेगा। सेवा ही साधना का साक्षात रूप है।”
समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने के प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। इन प्रमाण-पत्रों को श्री योगेन्द्र गिरि जी ने स्वयं वितरित किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आपदा सेवा के लिए एक सजग व समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करें।
शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी उत्साहित और संकल्पित दिखे। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल तकनीकी रूप से उन्हें सक्षम बनाता है, बल्कि सेवा की भावना को भी और अधिक सशक्त करता है।
