जन्मशताब्दी समारोह: 4 दिसंबर को वसुधा वंदन समारोह का आयोजन
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिपादक परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी एवं युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के तप–साधना के साक्ष्य दिव्य अखंड दीप के जन्मशताब्दी समारोह की तैयारियाँ वैरागी कैंप में तेजी से पूर्णता की ओर बढ़ रही हैं। विशाल परिसर में निर्माणाधीन पंडाल, सभागार, भोजनालय, मीडिया सेंटर और प्रशासनिक इकाइयाँ अब अपने अंतिम स्वरूप में दिखाई देने लगी हैं। पूरा क्षेत्र सेवा, समर्पण और साधना की अनूठी ऊर्जा से अनुप्राणित है।
आगामी 4 दिसंबर 2025 को होने वाले वसुधा वंदन समारोह की रूपरेखा को व्यवस्थित रूप देने हेतु 2 दिसंबर की संध्या गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। शांतिकुंज के मुख्य सभागार में हुई इस बैठक में जन्मशताब्दी कार्यालय के प्रभारी आदरणीय श्री श्याम बिहारी दुबे जी तथा शांतिकुंज व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेंद्र गिरी जी ने समारोह की विस्तृत योजना प्रस्तुत की।
दोनों वरिष्ठ वक्ताओं ने बताया कि—
-
समारोह के सभी विभागों को सुव्यवस्थित जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं,
-
विभिन्न कार्यक्रम घटकों के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं,
-
तथा सभी परिजनों एवं शिविरार्थियों से सक्रिय, अनुशासित और उत्साहपूर्ण सहभागिता की अपेक्षा की गई है।
गोष्ठी में शांतिकुंज के सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विविध शिविरों से आए प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने गुरु-सत्ता के चरणों में अपनी निष्ठा एवं संकल्प को पुनः दोहराते हुए आयोजन को सफल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
