देव संस्कृति विश्वविद्यालय में श्री दिनेश कांडपाल जी की आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से भेंट, माताजी की जन्म-शताब्दी एवं अखंड दीपक शताब्दी वर्ष पर चर्चा
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के दिव्य परिकर में इंडिया टीवी के एसोसिएट एडिटर श्री दिनेश कांडपाल जी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से भेंट की।
इस आत्मीय संवाद के दौरान परम वंदनीया माताजी की जन्म-शताब्दी तथा दिव्य अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष–2026 के उपलक्ष्य में संचालित होने वाले व्यापक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर सार्थक चर्चा हुई।
मीडिया जगत के इन अनुभवी प्रतिनिधि ने समाज-जागरण, मूल्य-संस्कार संवर्धन तथा सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में गायत्री परिवार एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में आयोजित होने वाला परम वंदनीया माताजी का जन्म-शताब्दी महोत्सव एवं अखंड दीपक प्राकट्य के शताब्दी वर्ष का यह जाग्रति-प्रवाह राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का एक नया ऐतिहासिक अध्याय सिद्ध होगा।
