जन्म शताब्दी नगर, बैरागी दीप में सेवा, व्यवस्था एवं संस्कृति से जुड़े प्रमुख विभागों का उद्घाटन
जन्म शताब्दी नगर, बैरागी दीप में आज रजिस्ट्रेशन विभाग, विद्युत् विभाग, जोनल कार्यालय, मीडिया सेंटर, संगीत विभाग, सांस्कृतिक विभाग एवं महिला सुरक्षा विभाग का विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि, जन्म शताब्दी कार्यक्रम के दलनायक एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (जॉली ग्रांट) के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
उद्घाटन अवसर पर आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने कहा कि ये सभी विभाग जन्म शताब्दी कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था, सेवा–सुविधा, संवाद और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति की रीढ़ हैं। रजिस्ट्रेशन और विद्युत् विभाग से लेकर मीडिया सेंटर, जोनल कार्यालय, संगीत विभाग, सांस्कृतिक विभाग एवं महिला सुरक्षा विभाग —सभी मिलकर आयोजन को अनुशासन, संवेदना और समन्वय प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर शांतिकुंज के सम्माननीय वरिष्ठ कार्यकर्तागण, स्वयंसेवक एवं सुदूर से आए गायत्री परिजन उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में सेवा, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना रहा।
