ज्योति कलश यात्रा के अंतर्गत श्रद्धेयद्वय के सतत् मार्गदर्शन में देश-विदेश में प्रवास के उपरांत दिव्य ज्योति कलशों का शांतिकुंज में पावन आगमन हुआ।
14 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका, गुजरात, आंध्रप्रदेश–तेलंगाना, बिहार, झारखंड, पश्चिमोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा से आए कुल 18 ज्योति कलश आज शांतिकुंज पहुँचे।
इस अवसर पर जन्मशताब्दी समारोह के दलनायक आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं आदरणीया शेफाली दीदी द्वारा प्रखर प्रज्ञा–सजल श्रद्धा समाधि स्थल पर पुष्पार्चन कर, कलश पूजन संपन्न हुआ। ज्योति कलशों के साथ पधारे परिजनों का तिलक सहित आत्मीय स्वागत किया गया।
वेदमंत्रों के उच्चारण, शंखनाद की मंगल ध्वनि एवं प्रज्ञा बैंड के साथ भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई और गायत्री मंदिर प्रांगण, साधना कक्ष में दिव्य कलशों को स्थापित कर आरती के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।
देश-विदेश से निरंतर पहुँच रहे अखंड दीप के ज्योति कलशों का यह भव्य स्वागत शीघ्र आरंभ होने जा रहे जन्मशताब्दी महोत्सव का दिव्य शंखनाद है।
