मुंबई से नारी सशक्तीकरण का नवयुगीन शंखनाद, डॉ. चिन्मय पंड्या के मार्गदर्शन में “नारी शक्ति: नवयुग जननी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन
परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी एवं अखंड ज्योति के अवतरण के 100 वर्ष (जन्मशताब्दी-2026) के पावन उपलक्ष्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा “नारी शक्ति: नवयुग जननी” विषयक एक प्रेरक और विचारोत्तेजक कार्यक्रम का आयोजन 28 दिसंबर 2025 को महाकवि कालिदास नाट्य मंदिर, मुलुंड (मुंबई) में किया गया।
इस अति विशिष्ट आयोजन का मार्गदर्शन अखिल विश्व गायत्री परिवार के दलनायक, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति एवं जन्मशताब्दी समारोह–2026 के प्रमुख संयोजक आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के सान्निध्य एवं प्रेरणा से संपन्न हुआ। उनके नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम परम वंदनीया माताजी की जन्मशताब्दी तथा अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष की भावभूमि को नारी चेतना, आत्मबल और नवयुग निर्माण के संकल्प से जोड़ने का एक सशक्त प्रयास रहा। डॉ. पंड्या जी के मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा नारी शक्ति को केवल सामाजिक विमर्श का विषय नहीं, बल्कि राष्ट्र और संस्कृति निर्माण की केंद्रीय शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित करने का यह आयोजन एक प्रेरणास्रोत साबित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों के आगमन, दीप प्रज्वलन एवं देवपूजन से हुआ। इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली नारी शक्तियों ने सारस्वत उद्बोधन के माध्यम से अपने अनुभव, संघर्ष और समाज-निर्माण के संकल्प साझा किए। इनमें प्रख्यात न्यूक्लियर साइंटिस्ट श्रीमती दीप्ति भचावत, भारतीय स्पेशल फोर्सेज़ की प्रथम महिला ट्रेनर डॉ. सीमा राव, आत्मन अकादमी की संस्थापिका श्रीमती मंजू श्री पाटिल, फ्री बर्ड एनीमेशन स्टूडियो की श्रीमती राखी गोटिल, जेट उद्योजिनी की श्रीमती पूर्णिमा त्रिपाठी, संतोषम फूड्स की श्रीमती भाग्यलक्ष्मी गोविंदराज, तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शाइना एन.सी. शामिल रहीं ।
कार्यक्रम में प्रज्ञा गीत द्वारा भावनात्मक और सांस्कृतिक वातावरण का सृजन हुआ। इसके उपरांत अखिल विश्व गायत्री परिवार के दलनायक एवं जन्मशताब्दी समारोह के प्रमुख मार्गदर्शक आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नारी शक्ति केवल परिवर्तन की सहभागी नहीं, बल्कि नवयुग की जननी है—जो चेतना, करुणा और चरित्र के माध्यम से समाज को दिशा देती है ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार, ने अपने प्रेरक संबोधन में नारी सशक्तीकरण को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आत्मविश्वास, संस्कार और नेतृत्व के नए प्रतिमान स्थापित करते हैं ।
इस अवसर पर नारी शक्ति वंदन सम्मान प्रदान किए गए तथा युग निर्माण सत्संकल्प पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। “नारी शक्ति: नवयुग जननी” कार्यक्रम ने जन्मशताब्दी-2026 की भावना को सशक्त करते हुए यह संदेश दिया कि नारी की जाग्रत शक्ति ही नवभारत के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है
