
श्रद्धा संवर्धन जनसंपर्क अभियान — कोपेनहेगन में घर-घर पहुँचा ऋषि संदेश
यूरोप प्रवास
कोपेनहेगन, डेनमार्क
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने यूरोप प्रवास के शुभारंभ अवसर पर कोपेनहेगन में श्रद्धा संवर्धन जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत अनेकों आत्मीय परिजनों के घर पधारकर आत्मीय संवाद स्थापित किया। घर-घर ऋषि संदेश पहुँचाने, युग चेतना का दीप प्रज्वलित करने एवं जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के लक्ष्यों को लेकर मिशन को नवऊर्जा देने हेतु परिजनों से आत्मीय भेंट की गई।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने परिजनों से युग निर्माण सत्संकल्प अभियान के अंतर्गत वर्तमान समय की भूमिका, साधनात्मक पुरुषार्थ तथा व्यक्तिगत एवं सामूहिक साधना को गति देने का आह्वान किया। परिजनों ने भी ऋषियुग्म संग अपने भाव-विचार साझा किए तथा मिशन की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए नूतन संकल्पों के साथ अपने मनोबल को और दृढ़ किया।
यह अभियान केवल जनसंपर्क का कार्यक्रम नहीं रहा, अपितु घर-घर में युग चेतना की अलख जगाने का सशक्त प्रयास बना, जिसने आगामी जन्मशताब्दी वर्ष 2026 को लक्ष्य बनाकर मिशन की गतिविधियों को और व्यापक करने की प्रेरणा दी।