आश्विन नवरात्र साधना हेतु शांतिकुंज पहुँचे हजारों श्रद्धालु, लिया विशेष अनुष्ठान का संकल्प
रिद्वार, 21 सितंबर।
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आश्विन नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही हजारों श्रद्धालु गहन साधना हेतु पहुंचे। वरिष्ठ आचार्यों के मार्गदर्शन में साधकों ने विधिवत गायत्री अनुष्ठान हेतु संकल्प लिया और आत्मिक शुद्धि एवं साधना की दिशा में अग्रसर हुए।
इस अवसर पर आचार्यों ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिकुंज एक सिद्ध तपोभूमि है, जहाँ किया गया गायत्री अनुष्ठान विशेष फलदायी होता है। उन्होंने आश्विन मास को आत्मिक उत्कर्ष एवं साधना के लिए अत्यंत उपयुक्त काल बताते हुए श्रद्धालुओं को त्रिकाल संध्या, जप, स्वाध्याय व आत्मचिंतन का नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
यह विशेष साधना शिविर 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन विशेष सत्संग, प्रवचन एवं साधना सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। साधकों को शांतिकुंज द्वारा अनुष्ठान विधि, जप सामग्री, तथा आवश्यक आध्यात्मिक मार्गदर्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
