पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में एक नया अध्याय
पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की दिव्य प्रेरणा एवं आदर्शों से अनुप्राणित, अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अपने उत्तर प्रदेश प्रवासों के दौरान अनेक रचनात्मक एवं जनकल्याणकारी पहलें प्रारम्भ की हैं।
इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में, उत्तर प्रदेश शासन की स्वीकृति एवं माननीय श्री दया शंकर सिंह, परिवहन एवं पर्यटन मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से एक महत्त्वपूर्ण पहल का शुभारम्भ हुआ।
पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की कर्मभूमि हरिद्वार स्थित शांतिकुंज से उनकी जन्मस्थली आँवलखेड़ा (जिला – आगरा) के लिए, उत्तर प्रदेश शासन की स्वीकृति एवं उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्रालय एवं विभाग के सहयोग से प्रतिदिन बस सेवा प्रारम्भ की गई है।
यह बस प्रतिदिन प्रातः ४:०० बजे शांतिकुंज, हरिद्वार से प्रस्थान करेगी तथा उसी दिवस सायं तक आँवलखेड़ा पहुँच जाएगी।
यह अभिनव पहल गायत्री परिजनों, श्रद्धालुओं एवं समाज के जिज्ञासु जनों के लिए गुरुदेव के संदेश, जीवन-दर्शन एवं कार्यों को निकट से अनुभव करने का सुगम अवसर प्रदान करेगी।
