देव संस्कृति विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
हरिद्वार। अखिल विश्व गायत्री परिवार के अधिष्ठान शांतिकुंज से संबद्ध देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में देशभर से पत्रकार, मीडिया शिक्षाविद् और समाजसेवी जुड़े।
कार्यक्रम का उद्घाटन देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने किया। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है, यदि इसका उपयोग सकारात्मक दिशा में किया जाए तो यह राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभा सकता है।
सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में मीडिया केवल सूचना का माध्यम न रहकर समाज परिवर्तन का प्रभावी साधन बन चुका है। इसके माध्यम से संस्कार, नैतिकता और राष्ट्रीय एकता का संदेश व्यापक स्तर पर पहुँचाया जा सकता है।
ग्वालियर से आए उपजोन मीडिया प्रभारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय राष्ट्र निर्माण के लिए मीडिया को सशक्त और सकारात्मक दिशा देने का सतत प्रयास कर रहा है।
सेमिनार में कई राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और मीडिया के माध्यम से समाज में नैतिकता, शिक्षा एवं संस्कृति के प्रसार पर चर्चा की।
