आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा अण्डमान में श्री विजयपुरम स्थित गायत्री चेतना केंद्र का लोकार्पण — जन-जन तक पहुँचेगी गायत्री चेतना
युग शक्ति गायत्री को जन-जन तक पहुँचाने के भाव को लेकर तीन दिवसीय अण्डमान प्रवास के अंतर्गत आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, प्रतिकुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, प्रतिनिधि, अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार ने प्रथम दिवस पर गायत्री चेतना केंद्र, देलानीपुर, श्री विजयपुरम का लोकार्पण किया। युगऋषि परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीया माताजी से प्रार्थना की कि श्री विजयपुरम के मध्य में बने इस नए चेतना केंद्र से गायत्री की चेतना पूरे शहर में जन-जन तक पहुँचे।
वहाँ उपस्थित श्रद्धावान परिजनों को जीवन में गायत्री चेतना का श्रेय देते हुए आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने कहा कि—
“आप लोगों के माध्यम से कण-कण में गायत्री चारों ओर जाएगी। आप लोग गुरुदेव की चेतना हैं, और आप ही के माध्यम से गुरुदेव की ऊष्मा गंगा-यमुना की तरह प्रवाहित होगी, जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।”
साथ ही, अगले वर्ष जन्मशताब्दी की शुभकामना, सौभाग्य एवं दायित्व के साथ सबको शुभकामनाएँ प्रदान कर माँ गायत्री, परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीया माताजी से मंगल कामना की। देवपूजन, ध्वजारोहण एवं साहित्य स्टॉल के अवलोकन के मध्य सभी सक्रिय परिजन इस ऐतिहासिक क्षण के सहभागी बने।
