गायत्री परिवार के प्रत्येक परिजन युग निर्माण योजना की सुदृढ़ नींव — डॉ. चिन्मय पंड्या अंडमान प्रवास के प्रथम दिवस पर कालीकट में आत्मीय संगम
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी अपने तीन दिवसीय अंडमान प्रवास के प्रथम दिवस पर श्री विजयपुरम स्थित गायत्री चेतना केंद्र, कालीकट पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने वहाँ उपस्थित परिजनों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें गायत्री परिवार के जन्मशताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों हेतु सादर आमंत्रित किया।
डॉ. पंड्या जी ने परिजनों को देव स्थापना का चित्र प्रदान किया तथा युग निर्माण योजना के विराट अभियान को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “गायत्री परिवार का प्रत्येक परिजन युग निर्माण योजना की सुदृढ़ नींव है, और हम सब मिलकर परम पूज्य गुरुदेव के संकल्पों को साकार करने में अपना योगदान दें।”
इस अवसर पर उपस्थित परिजनों ने हर्ष और श्रद्धा के साथ उनका स्वागत किया। आत्मीयता, प्रेम और अपनत्व से भरी इस यात्रा ने अंडमान के परिजनों में नव ऊर्जा और नये संकल्पों का संचार किया।
