देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर पोंडुगुला (आंध्र प्रदेश) में श्रीकृष्ण गायत्री मंदिर का भूमि पूजन — आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने किया शिलान्यास, क्षेत्र को गायत्रीमय बनाने का आह्वान
।। पोंडुगुला, आंध्र प्रदेश ।।
दक्षिण भारत की अपनी यात्रा के अगले क्रम में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी, प्रतिकुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय तथा प्रतिनिधि, अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार का पोंडुगुला, आंध्र प्रदेश में आगमन हुआ।
कृष्णा नदी के तट पर श्रीकृष्ण गायत्री धाम में भव्य प्रस्तावित गायत्री मंदिर के भवन का भूमि पूजन किया। वहाँ उपस्थित श्रीकृष्ण मंदिर, जहाँ कृष्णा नदी से मिली स्वयंभू कृष्ण भगवान की मूर्ति है, वहाँ आरती की एवं वहाँ उपस्थित परिजनों को प्रेरणा और मार्गदर्शन दिया।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने इस दिव्य क्षण को दैवीय आशीर्वाद बताते हुए कहा कि आज की तिथि देवोत्थान एकादशी है, जिस दिन श्रीकृष्ण गायत्री तीर्थ में गायत्री मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है। साथ ही उन्होंने अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान का कार्य करने के लिए निमित्त बन जाएँ। भक्तराज बलि एवं द्रौपदी का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान के लिए समर्पित होकर कार्य करें। इस पूरे क्षेत्र को गायत्रीमय – परम पूज्य गुरुदेव के विचारों से परिपूर्ण करने के लिए हम सब जुड़ जाएँ।
