सुलतानपुर एवं मुसाफिरखाना में आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी का मार्गदर्शी प्रवास : चिकित्सकों व परिजनों संग आत्मीय संवाद तथा शक्तिपीठ में दर्शन–पूजन
सुलतानपुर में चिकित्सकों एवं परिजनों संग आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी की भावपूर्ण भेंट-वार्ता एवं गायत्री शक्तिपीठ मुसाफिरखाना, उत्तर प्रदेश में दर्शन एवं परिजनों से आत्मीय जनसंपर्क
बभनपुर के कार्यक्रमों के पश्चात देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी सुलतानपुर पहुँचे, जहाँ स्थानीय चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं गायत्री परिवार के परिजनों ने अत्यंत श्रद्धा और आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया।
भेंट-वार्ता के दौरान आदरणीय डॉ. साहब ने जीवन-मूल्यों, संवेदनशील समाज-निर्माण, स्वास्थ्य-सेवा में आध्यात्मिक दृष्टिकोण तथा जनकल्याण के व्यापक आयामों पर प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके उदार, स्नेहपूर्ण और स्पष्ट विचारों ने उपस्थित सभी जनों को गहराई से प्रभावित किया।
तत्पश्चात आदरणीय डॉ. साहब गायत्री शक्तिपीठ, मुसाफिरखाना (उ.प्र.) पहुँचे, जहाँ उन्होंने श्रद्धापूर्वक दर्शन-पूजन किया। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित गायत्री परिजनों से आत्मीय भेंट-वार्ता एवं जनसंपर्क भी हुआ।
जनसंपर्क के इस सत्र में परिजनों ने अपने क्षेत्रीय प्रयासों एवं सेवाकार्यों का परिचय प्रस्तुत किया, जिस पर आदरणीय डॉ. साहब ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए युगधर्म के अनुरूप सतत् सेवा-पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
सुलतानपुर और मुसाफिरखाना ने आज श्रद्धा, सेवा और प्रेरणा का सुंदर समागम अनुभव किया।
