लखनऊ में परम पूज्य गुरुदेव के साहित्य हेतु नवस्थापित कक्ष का लोकार्पण एवं आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी का मंगलाचार
सुलतानपुर में भावपूर्ण जनसंपर्क सत्र के पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी लखनऊ प्रवास पर पहुँचे, जहाँ गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर में परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं परम वंदनीया माताजी के प्रेरणासिक्त साहित्य संरक्षण एवं वाचन हेतु नवनिर्मित कक्ष का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ।
आदरणीय डॉ. साहब ने लोकार्पण के अवसर पर परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरुदेव का साहित्य मानवता के पुनर्जागरण का मार्गदर्शक प्रकाश है, जो जीवन को उल्लास, विवेक और सेवा की दिशा प्रदान करता है। उन्होंने साहित्य को घर-घर पहुँचाने, अध्ययन-साधना की धारा को सशक्त बनाने तथा युग निर्माण के संकल्प को व्यवहार में उतारने का प्रेरणादायी आह्वान किया।
इस पावन अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ परिजन, मातृशक्ति, युवा मंडल एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और आदरणीय डॉ. साहब के कर-कमलों द्वारा हुए लोकार्पण को ऐतिहासिक क्षण के रूप में अनुभव किया।
